शिमला:अनलॉक वन के बादजिलाप्रशासन ने कारोबारियों को छूट देना शुरू कर दी है. राजधानी शिमला में अब शाम सात बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं.
वहीं, अब व्यापारमंडल ने भी दुकानदारों और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक करने का अभियान शुरू कर दिया है. शनिवार को शिमला व्यापारमंडल ने लोअर बाजार, माल रोड, सब्जी मंडी में दुकानदारों को जिला प्रशासन के जारी किए हुए निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक किया, वहीं, बाजारों में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील की.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अनलॉक वन में छूट दी गई है, लेकिन कोरोना से छूट नहीं मिली है. इस बीमारी से बचने के लिए ऐहतियात जरूरी है और खासकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान सभी को रखना जरूरी है.