शिमला:मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख करने लगे लगे हैं. खासकर वीकेंड पर शिमला सहित प्रदेश के पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शनिवार देर रात तक शिमला में 17 हजार पर्यटकों के वाहनों की एंट्री हुई है. जिसके चलते शिमला की सड़कों पर जाम से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है. शिमला में होटल भी पूरी तरह से पैक हो गए हैं. राजधानी शिमला में सुबह से बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते शिमला में मौसम काफी ठंडा हुआ है.
शिमला में ठंडे मौसम का पर्यटक लुफ्त उठा रहे हैं. बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट आई है. जिसके चलते लोग गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर हो गए हैं. शिमला में सर्दियों का मौसम का एहसास लोगों को हो रहा है. बारिश थमने के बाद रिज मैदान और माल रोड पर काफी तादाद में पर्यटक शिमला के ठंडे मौसम का लुत्फ उठाते हुए नजर आए.
शिमला के माल रोड पर पर्यटक. शिमला की सड़कों पर जाम, पुलिस ने बनाए चार हॉल्टिंग पॉइंट:राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने से यहां पर जाम की समस्या भी बढ़ गई है. वहीं, पुलिस ने ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए शिमला शहर के एंट्री प्वाइंट पर ही चार हॉल्टिंग पॉइंट बनाए हैं. जहां कुछ वक्त के लिए गाड़ियों को रोका जा रहा है. पुलिस ने हॉल्टिंग पॉइंट तारादेवी, बायपास क्रॉसिंग, लालपानी और छराबड़ा में बनाए गए हैं. इन हॉल्टिंग की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम कम हो रहा है. हालांकि इसके बावजूद भी शहर में जाम लग रहा है. पर्यटकों को कुछ हद तक परेशानी का सामना करना पड़ता है. रविवार को भी शिमला शहर में सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए.
शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबारी खुश:वीकेंड पर राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. शिमला के होटल 80 फीसदी होटल पैक हैं. इस बार विंटर सीजन में बर्फबारी ना होने से पर्यटन कारोबारी से मायूस थे. वहीं, समर सीजन में वीकेंड पर काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचने लगे हैं. जिससे इस बार पर्यटन कारोबारियों को भी अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है.
Read Also-स्मार्ट सिटी के कार्यों में किया पैसों का गलत इस्तेमाल, सरकार करेगी जांच: विक्रमादित्य सिंह