शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा शिमला से दिल्ली, दिल्ली से शिमला और शिमला से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए वोल्वो बसें चलाई जा रही है. ये बसें मौजूदा समय में शिमला से जाते हुए परवाणु, कालका, पिंजौर और फिर चंडीगढ़ जाती थी. इसी तरह दिल्ली से आते हुए चंडीगढ़, पिन्जौर, परवाणु, कालका से होते हुए शिमला पहुंचती थी.
जाम से परेशान यात्री: एचआरटीसी की वोल्वो बसों में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि कालका, पिंजौर, परवाणू से जाते हुए वोल्वो बसें ट्रैफिक जाम में फंस जाती हैं. जिसके कारण उनका लगभग एक से डेढ़ घंटा खराब हो जाता है. उन्होंने मांग की थी कि वोल्वो बसों को कालका, पिंजौर, परवाणू से न चलाकर पिंजौर बाईपास से ही चलाया जाए. इसी तरह शिमला से दिल्ली जाने वाली और दिल्ली से शिमला आने वाली वोल्वो बसों में आने वाले यात्री ने कहा कि जिन यात्रियों को सीधे शिमला से दिल्ली व दिल्ली से शिमला आना हो, उन बसों को वाया चंडीगढ़ और वाया कालका, पिंजौर, परवाणू न भेजकर सीधा भेजा जाए. इससे उनके सफर में लगभग 2 घंटे का समय बचेगा.
बसों का नया रूट: यात्रियों का समय बचाने के लिए एचआरटीसी ने शिमला से दिल्ली और दिल्ली से शिमला चलने वाली वोल्वो बसों के रूट में परिवर्तन किए हैं. अब से शिमला से दिल्ली व दिल्ली से शिमला चलने वाली सभी वोल्वो बस पिंजौर बाईपास से होकर जाएगी. ये बसें अब कालका, पिंजौर और परवाणु नहीं जाएगी. दिल्ली से चलने वाली रात 9:30 और 10:30 बजे की बसें जीरकपुर से सीधे पंचकुला होते हुए शिमला आएगी और ये दोनों बसें चंडीगढ़ नहीं जाएगी, ताकि दिल्ली से सीधे शिमला आने वाले यात्री समय से शिमला पहुंच सके.
शिमला से बसों की टाइमिंग और रूट: वहीं, शिमला से सुबह 9:45 पर बस पंचकुला से ट्रिब्यून चौक चंडीगढ़ होते हुए जाएगी. शिमला से दोपहर 1:45 पर बस पंचकूला से जीरकपुर होते हुए सीधे दिल्ली जाएगी. जिससे दिल्ली पहुंचने में लगभग दो घंटे की बचत होगी और यात्री दिल्ली में समय से पहुंच पाएंगे. इसके अलावा शिमला से चंडीगढ़ एयरपोर्ट वोल्वो बस पिंजौर बाईपास पर चलेगी. इससे ट्रैफिक जाम के रास्ते में न चलने से यात्रियों के समय में बचत होगी और वे समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच पाएंगे. पिंजौर, कालका, परवाणु से एचआरटीसी की वोल्वो बस में सफर करने वाले यात्री टीटीआर परवाणु या फिर पिंजौर से इन बसों से यात्रा कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं:इलेक्ट्रिक बसों से बढ़ी धर्मशाला HRTC डिपो की आय, महज ₹7 प्रति किलोमीटर खर्च, लंबी दूरी के लिए बड़ी बैटरी की जरूरत