शिमला: दिल्ली-अमृतसर से शिमला के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है. इस विमान सेवा का संचालन हफ्ते में तीन दिन दिल्ली से शिमला, शिमला से अमृतसर, अमृतसर से वापस शिमला, फिर शिमला से धर्मशाला और धर्मशाला से दिल्ली के लिए होगा. ट्रायल के तौर वीरवार को अमृतसर से फ्लाइट शिमला पहुंची थी. आज भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने शिमला हवाई अड्डे से अमृतसर के लिए नियमित रूप से चलने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
हफ्ते में 3 दिन चलेगी फ्लाइट:एयरलाइंस के शेड्यूल के अनुसार शिमला-अमृतसर की फ्लाइट मंगलवार, वीरवार और शनिवार को सुबह 8.20 बजे रवाना होगी और 9.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी. अमृतसर से शिमला के लिए फ्लाइट सुबह 9.35 बजे उड़ान भरेगी और 10.35 बजे शिमला पहुंचेगी. शिमला ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने कहा कि शिमला से अमृतसर प्लाइट शुरू होने से हिमालच में टूरिस्टों की संख्या में इजाफा होगा. इस सेवा के किराए में प्रदेश सरकार की ओर से 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा. प्रदेश सरकार के अनुदान के बाद अमृतसर से शिमला का किराया मात्र 1999 रुपये तय किया गया है. सिर्फ 50 फीसदी सीटों पर ही अनुदान मिलेगा, अन्य सीटों पर पूरा किराया चुकाना होगा.
'जल्द होगा एयरपोर्ट का विस्तार': इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि दिल्ली से शिमला फ्लाइट के बाद अब अमृतसर से शिमला फ्लाइट भी शुरू हो गई है. इससे हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म सेक्टर को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा. इस फ्लाइट के शुरू होने से हिमाचल प्रदेश और शिमला को बहुत लाभ होगा. उन्होंने कहा कि यह शिमला हवाई अड्डे की मांग लंबे समय से चली आ रही थी जो कि अब पूरी हो गई है. अब जल्द ही इस हवाई अड्डे का विस्तारीकरण भी किया जाएगा. जिससे इसमें और अधिक सुविधाएं होंगी.