हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टाइलें लगाने में धांधली को लेकर जनता में रोष, नगर परिषद ने दिए जांच के आदेश - Ward no 3 councilor

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जो काम पहले 85 हजार में हुआ था, उसे नगर परिषद ने बिना सोचे समझे साढ़े 7 लाख में कैसे दे दिया. इस मामले पर निजी संस्था ने पुलिस में मामला दर्ज करने की बात की है. साथ ही उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है.

टाइलें लगाने में धांधली को लेकर जनता में रोष

By

Published : Jul 25, 2019, 2:24 PM IST

शिमला: ठियोग नगर निगम की देख रेख में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे हर कोई हैरान है. मामला ठियोग नगर परिषद के वार्ड नं 3 का है, जहां एक ठेकेदार ने करीब 120 मीटर रास्ते की सीढ़ियों में साढ़े 7 लाख रुपये खर्च कर दिए. हैरानी की बात ये है कि नगर परिषद ने इसे पैसे भी दे दिए जबकि अभी भी ये काम पूरा नहीं हुआ है. यहां तक कि इस रास्ते में लगी टाइलें अब उखड़ने भी लग गई हैं.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जो काम पहले 85 हजार में हुआ था, उसे नगर परिषद ने बिना सोचे समझे साढ़े 7 लाख में कैसे दे दिया. इस मामले पर निजी संस्था ने पुलिस में मामला दर्ज करने की बात की है. साथ ही उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है.

वीडियो

वार्ड नं 3 की पार्षद और पूर्व में नगर परिषद की अध्यक्ष रही शांता शर्मा ने कहा कि ये टाइलें यहां पर आसपास में बन रही इमारतों के समान को ले जाते समय टूट गयी और उन्हें इस बारे में कोई पता नहीं चला.

ये भी पढ़े: हिमाचल में खराब मौसम बना बाधा, गग्गल एयरपोर्ट पर कई उड़ाने रद्द

वहीं नगर परिषद के उपाध्यक्ष अनिल ने कहा कि इस मामले में ठेकेदार ने कोताही बरती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में ठेकेदार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा और नगर परिषद अपने अधिकारियों के साथ मौके पर इसका पूरा निरीक्षण कर जल्द ही कार्रवाई करेगा.

बता दें कि पिछले 5 सालों में नगर परिषद ने इस मार्ग के लिए 8 लाख 78 हजार की राशि खर्च की है लेकिन लोग इस कार्य पर सवाल उठाकर नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details