हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में एक रात में 4 मंदिरों में चोरी, चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर किए हाथ साफ - शिमला पुलिस

Shimla Temple Theft Case: शिमला जिले में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. ठियोग और रोहड़ू में चोरों ने मंदिरों में हाथ साफ किया है और लाखों के गहने और नकदी चुरा ली है. मामले में शिमला पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

Shimla Temple Theft Case
शिमला के मंदिरों में चोरी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 11:14 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन शिमला में चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. ताजा मामले में शिमला जिले के मंदिरों में रात के दौरान चोरी के मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक चोरों ने मंदिर से लाखों के सोने-चांदी के गहनों और नकदी पर हाथ साफ किए हैं. मामला शिमला के ठियोग और रोहड़ू का है.

ठियोग के 3 मंदिरों में चोरी: मिली जानकारी के अनुसार ठियोग के क्यारटू में शातिरों ने 22 नवंबर की रात को तीन मंदिरों को अपना निशाना बनाया और तीन अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया. वहीं, रोहड़ू में भी चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर लाखों रुपयों का चूना लगाया है. इसे लेकर ठियोग और रोहड़ू पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

लाखों के सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी

इन मंदिरों पर चोरों ने किया हाथ साफ:शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठियोग के क्यारटू में 22 नवंबर की रात को तीन मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. तीनों मंदिर एक-दूसरे से ढाई से तीन किलोमीटर की दूर पर है. कोर्ट मंदिर समिति के प्रधान ललित शर्मा के पुलिस के दी शिकायत में बताया कि दक्षिण मंदिर कोर्ट, देवी मंदिर थानाधार और देवी मंदिर कामाख्शा नाल मंदिर में चोरों ने लाखों के गहने और नगदी चुरा ली है. ललित शर्मा ने बताया कि मंदिर में 15 हजार रुपए की नकदी, चांदी के छत्र, 2 सोने के सिक्के, 1 दक्षिण मंदिर में देवी का नाक की बाली और सोने की तार चोरी हुई है.

मंदिर के दरवाजों की कुड़ियां काटी

CCTV में दिखे 2 संदिग्ध: कोर्ट मंदिर समिति के प्रधान ललित शर्मा ने शिकायत में बताया कि चोरी के लिए तीनों मंदिरों में एक ही तरीका अपनाया गया है. चोरों ने ताले न तोड़कर दरवाजे की कुंडी काटी और चोरी की घटना को अंजाम दिया. शिमला पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई सीसीटीवी कैमरा फुटेज में रात एक बजे के करीब दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं. पुलिस भी चोरी का मामला रजिस्टर कर चोरों की तलाश में जुट गई है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है.

रोहड़ू में मंदिर के ताले तोड़कर फेंके

रोहड़ू के मंदिर में चोरी:वहीं, रोहड़ू के काशेनी गांव में देवता महाराज मंदिर महासू में भी चोरी हुई है. यहां शातिर सीसीटीवी को ही अपने साथ ले गए हैं. डीएसपी रोहड़ू चमन ने बताया कि जिस जगह सीसीटीवी फुटेज से रिकॉर्डिंग हो रही थी, शातिर उसे ही चोरी करके ले गए हैं. मंदिर के पुजारी सुरेंद्र शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जब पिछले कल पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा. उन्होंने बताया कि मंदिर से सोने-चांदी के आभूषण भी गायब हैं. इनमें चार मोहरे चांदी, दो चांदी की छड़े, एक छड़ी सोने और अन्य चांदी का सामान भी गायब है.

ये भी पढे़ं:किन्नौर में मंदिर के दानपात्र पर चोर ने किया हाथ साफ, CCTV में करतूत कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details