शिमला: राजधानी शिमला में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन शिमला में चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. ताजा मामले में शिमला जिले के मंदिरों में रात के दौरान चोरी के मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक चोरों ने मंदिर से लाखों के सोने-चांदी के गहनों और नकदी पर हाथ साफ किए हैं. मामला शिमला के ठियोग और रोहड़ू का है.
ठियोग के 3 मंदिरों में चोरी: मिली जानकारी के अनुसार ठियोग के क्यारटू में शातिरों ने 22 नवंबर की रात को तीन मंदिरों को अपना निशाना बनाया और तीन अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया. वहीं, रोहड़ू में भी चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर लाखों रुपयों का चूना लगाया है. इसे लेकर ठियोग और रोहड़ू पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
इन मंदिरों पर चोरों ने किया हाथ साफ:शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठियोग के क्यारटू में 22 नवंबर की रात को तीन मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. तीनों मंदिर एक-दूसरे से ढाई से तीन किलोमीटर की दूर पर है. कोर्ट मंदिर समिति के प्रधान ललित शर्मा के पुलिस के दी शिकायत में बताया कि दक्षिण मंदिर कोर्ट, देवी मंदिर थानाधार और देवी मंदिर कामाख्शा नाल मंदिर में चोरों ने लाखों के गहने और नगदी चुरा ली है. ललित शर्मा ने बताया कि मंदिर में 15 हजार रुपए की नकदी, चांदी के छत्र, 2 सोने के सिक्के, 1 दक्षिण मंदिर में देवी का नाक की बाली और सोने की तार चोरी हुई है.