शिमला: शिमला में दो टैक्सी यूनियनों के बीच उपजे विवाद में अब तक पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ 14 गाड़ियों को सीज कर लिया है. पुलिस ने इन 17 आरोपियों में 4 आरोपियों को वीरवार सुबह ही गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां होनी हैं जिनको पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने यूनियन को सपष्ट कह दिया है कि मारपीट करने व कानून तोड़ने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी.
पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. शिमला पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है. जिस दिन मारपीट हुई थी उस दिन वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया है. कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे. इसके अलावा शहर में जो धरने प्रदर्शन हुए थे उसमें किसने क्या बयान दिए, क्यों यह मामला तूल पकड़ा, इसके पीछे कौन लोग हैं. इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है.