शिमला: राजधानी शिमला में पर्यटन सीजन के बीच टैक्सी चालक आपस में भिड़ रहे हैं. देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन ने निजी टैक्सी ऑपरेटरों पर आरोप लगाए हैं कि ये निजी टैक्सी ऑपरेटर अपनी मनमानी कर रहे हैं. साथ ही निजी टैक्सी ऑपरेटर बिना लाइसेंस और यूनियन के टैक्सियां चला रहे हैं. जिससे देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटरों में खासा रोष है. बता दें की शुक्रवार रात ऑकलैंड टनल में दो टैक्सी यूनियनों के बीच हुई मारपीट के बाद देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन ने डीसी और एसपी शिमला के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंप कर शिमला में गाइड और नाहन नंबर की टैक्सी संचालकों के खिलाफ मारपीट मामले में सही तरीके से जांच की मांग की है.
निजी टैक्सी ऑपरेटरों पर की कड़ी कार्रवाई की मांग: देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन यूनियन के सचिव नरेंद्र ठाकुर व प्रधान अजय ठाकुर ने नाहन नंबर की टैक्सी संचालकों पर और गाइड पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात ऑकलैंड टनल के पास हुई लड़ाई में गाइड और नाहन टैक्सी चालकों ने एसोसिएशन के स्थानीय टैक्सी वालों के साथ मारपीट की, जिसमें कई टैक्सी चालक गंभीर रूप से घायल भी हो गए. उन्होंने मांग की है कि इस मामले में सही तरीके से जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.