हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देवभूमि एसोसिएशन ने खोला निजी टैक्सी ऑपरेटरों के खिलाफ मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप, कड़ी कार्रवाई की मांग - Taxi Operator Fight in Shimla

शिमला में देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन ने निजी टैक्सी ऑपरेटरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. देवभूमि एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि निजी टैक्सी ऑपरेटर बिना यूनियन के टैक्सी चला रहे हैं और इनके गाइड भी बिना लाइसेंस के हैं. ये निजी टैक्सी ऑपरेटर सिर्फ लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं. (Shimla Taxi Operator Controversy)

Shimla Taxi Operator Controversy.
देवभूमि एसोसिएशन ने निजी टैक्सी ऑपरेटरों के खिलाफ डीसी शिमला को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Jun 18, 2023, 3:04 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में पर्यटन सीजन के बीच टैक्सी चालक आपस में भिड़ रहे हैं. देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन ने निजी टैक्सी ऑपरेटरों पर आरोप लगाए हैं कि ये निजी टैक्सी ऑपरेटर अपनी मनमानी कर रहे हैं. साथ ही निजी टैक्सी ऑपरेटर बिना लाइसेंस और यूनियन के टैक्सियां चला रहे हैं. जिससे देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटरों में खासा रोष है. बता दें की शुक्रवार रात ऑकलैंड टनल में दो टैक्सी यूनियनों के बीच हुई मारपीट के बाद देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन ने डीसी और एसपी शिमला के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंप कर शिमला में गाइड और नाहन नंबर की टैक्सी संचालकों के खिलाफ मारपीट मामले में सही तरीके से जांच की मांग की है.

निजी टैक्सी ऑपरेटरों के खिलाफ देवभूमि एसोसिएशन ने खोला मोर्चा.

निजी टैक्सी ऑपरेटरों पर की कड़ी कार्रवाई की मांग: देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन यूनियन के सचिव नरेंद्र ठाकुर व प्रधान अजय ठाकुर ने नाहन नंबर की टैक्सी संचालकों पर और गाइड पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात ऑकलैंड टनल के पास हुई लड़ाई में गाइड और नाहन टैक्सी चालकों ने एसोसिएशन के स्थानीय टैक्सी वालों के साथ मारपीट की, जिसमें कई टैक्सी चालक गंभीर रूप से घायल भी हो गए. उन्होंने मांग की है कि इस मामले में सही तरीके से जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

एसोसिएशन ने दूसरी टैक्सी यूनियन पर लगाए आरोप: देवभूमि एसोसिएशन पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिमला में नाहन नंबर के टैक्सी चालक बिना लाइसेंस के गाइड और बिना यूनियन की टैक्सियों का काम कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त यह टैक्सी चालक शिमला की एंट्रेस में जब भी कभी टूरिस्ट अपनी गाडियां लेकर आते हैं यह लोग उनके पिछे भागते हैं और जगह-जगह गाडियां खड़ी करते हैं, जिससे कि यातायात भी प्रभावित होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह टैक्सी चालक पर्यटकों को रोक कर, भारी रेट में उन्हें होटल एवं गाड़ियां मुहैया करवाते हैं. ऐसे में पर्यटकों को शिमला में अधिक मंहगाई महसूस होती है जिससे पर्यटन सीजन पर भी प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि नाहन नंबर की करीब 250 से अधिक गाडियां शिमला में काम कर रही हैं, लेकिन यह किसी यूनियन में रजिस्टर्ड नहीं है. इसके अतिरिक्त यह यात्रियों से मनमर्जी के पैसे वसूल रहे हैं. बिना टैक्सी यूनियन में रजिस्टर्ड की इन टैक्सी चालकों के काम से यूनियन में काम कर रहे टैक्सी संचालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ये भी पढे़ं:Shimla News: टैक्सी यूनियन के दो गुटों में मारपीट, ऑकलैंड टेलर के पास स्थिति तनावपूर्ण!

ABOUT THE AUTHOR

...view details