शिमला: जिस ऑपरेशन का परिणाम जीवन की आशा हो, उसे हर कोई उत्साह से पूरा करता है, लेकिन शिमला में शिव मंदिर का सर्च ऑपरेशन महज दुख और पीड़ा का था. बीस अनमोल जीवन मलबे के भीतर पसरे काल के अंधकार की भेंट चढ़ गए. जिस समय प्रकृति के कोप का मलबा शिव मंदिर पर आ धमका, महाकाल की आराधना के लिए जुटे 20 प्राणवान शरीर जड़ हो गए. भारी मलबे में दबे लोगों ने एक बारगी सोचा होगा कि ईश कृपा से कोई चमत्कार हो जाएगा, लेकिन शिव अपने काल रूप में थे. मलबे में दबे लोगों की ईश्वर से कातर पुकार और बाहर विचलित अवस्था में मौजूद परिजनों की प्रार्थनाएं भी काम न आईं. हजारों टन मलबे में दबे बीस प्राण सावन के अंतिम सोमवार को अपने अंतिम सफर पर रवाना हो गए. परिजनों को भी ये अहसास था कि अब शायद ही कोई चमत्कार हो, लेकिन आस की डोर भला कब टूटती है.
अब गुरुवार 24 अगस्त को पार्थिव शरीरों की तलाश का अभियान पूरा हो गया है. दादा-पोती और एक युवक नीरज का पार्थिव शरीर सबसे अंत में मिला. ये सर्च ऑपरेशन आत्मा के सबसे कोमल धागों को क्रूरता से तोड़ने वाली दुख और पीड़ा का एक ऑपरेशन था. काश! ये सर्च की जगह रेस्क्यू ऑपरेशन कहलाता. काश! गणित, वकालत, खेल और कारोबार की दुनिया के लोग इस हादसे की भेंट न चढ़ते. काश! मंदिर के पुजारी फिर से शिव की पूजा करवाने के लिए चमत्कारी रूप से सुरक्षित बच जाते. काश! गणित की प्रोफेसर मानसी के गर्भ में पल रही नन्हीं जान मां सहित बच जाती और भविष्य में किसी भी क्षेत्र का चमकता सितारा बनती. काश! प्यारी-प्यारी दो छोटी-छोटी बहनें हंसी-खुशी दादू के साथ वापस अपने घर लौट पाती. न जाने इस हादसे के जख्म कब भरेंगे.
देवभूमि हिमाचल की जनता स्वभाव से ही आस्थावान है. सावन के अंतिम सोमवार को आजादी से एक दिन पहले 14 अगस्त की सुबह काली सुबह बनकर आई. गणित के प्रोफेसर पीएल शर्मा अपनी पत्नी और होनहार बेटे ईश के साथ शिव उपासना के लिए समरहिल के शिव मंदिर पहुंचे थे. शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए हंसी-खुशी शिव मंदिर की तरफ बढ़ रहे पीएल शर्मा को क्या पता था कि महाकाल उनकी जीवन संगिनी चित्रलेखा और जिगर के टुकड़े ईश की जीवन रेखा मिटा देंगे. शर्मा परिवार में पहले घर की लक्ष्मी की पार्थिव देह मिली, फिर उनके पति की और अंत में बेटे का निर्जीव शरीर मलबे से बाहर निकाला गया. एक ही घर से अलग-अलग दिन तीन अर्थियां निकली. जिस घर पर ऐसा कहर टूटा हो, उसके दुख की क्या ही कल्पना की जाए.