शिमला: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी से परेशान होकर कुछ लोग मौत को गले लगा लेते हैं. आज के समय में दुनियाभर में हजारों लोग आए दिन अपनी जिंदगी को खत्म कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में भी आत्महत्या के मामलों में हर दिन इजाफा हो रहा है. खासकर युवाओं में आत्महत्या के मामले ज्यादा देखे जा रहे हैं. ऐसे ही चौंकाने वाले मामले शिमला से भी सामने आए हैं. शिमला जिले में पिछले 9 महीने में 66 लोगों ने जिंदगी की जंग में हार कर मौत को गले लगाया है.
शिमला में आत्महत्या के मामले: हिमाचल जैसे खुशहाल प्रदेश में लोगों में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति चिंताजनक है. शिमला जिले में आत्महत्या के हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जिले में 1 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2023 तक 66 लोगों ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया है. शिमला पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसमें इनमें 48 पुरुष हैं, जबकि 18 महिलाएं शामिल हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली है. शिमला पुलिस के अनुसार 16 से 40 साल के युवाओं द्वारा आत्महत्या करने के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
पिछले साल से आत्महत्या के मामलों में कमी: हालांकि राहत की बात यह है कि ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले कुछ कम है. बीते साल 1 जनवरी 2022 से लेकर 30 सितंबर 2022 तक कुल 85 लोगों ने आत्महत्या की थी. इनमें 68 पुरुष और 17 महिलाएं शामिल थी. वहीं, गौर करने वाली बात है कि पुरुषों में आत्महत्या के मामले और प्रवृत्ति अधिक है. पुलिस में दर्ज मामलों के अनुसार इस साल सितंबर महीने तक कुल 66 मामलों में से 4 मामले आत्महत्या के लिए उकसाने के दर्ज हैं. जबकि 2022 में 3 मामले आत्महत्या के लिए उकसाने के दर्ज हुए थे.
आत्महत्या के मुख्य कारण: वहीं, अगर मनोचिकित्सकों की मानें तो लोगों द्वारा आत्महत्या करने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन मानसिक तनाव और दबाव इसका मुख्य कारण है. जो कि ज्यादातर आत्महत्या के मामलों में देखा गया है. आईजीएमसी शिमला के डॉक्टरों के अनुसार व्यक्ति का मानसिक तनाव में रहना, किसी तरह का उस पर मानसिक दबाव का होना, पारिवारिक झगड़े, बेरोजगारी, नशे का सेवन (जिससे मानसिक तनाव बढ़ता है), समाज के प्रति उदासीनता, वित्तीय स्थिति का कमजोर होना आदि बहुत से कारण जिसके चलते लोग अपनी जीवन लीला को खत्म कर लेते हैं. हालांकि आत्महत्या करने के सटीक कारणों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
आत्महत्या के मुख्य लक्षण: इसके अलावा, ज्यादातर मामलों में आत्महत्या करने वाले शख्स के अंदर कुछ समय पहले ही आत्महत्या के लक्षण देखने को मिल जाते हैं. जैसे की व्यक्ति का सबसे अलग-थलग रहना, परिवार वालों से कम बात करना और एकदम से गुमसुम हो जाना, चिड़चिड़ापन होना, रात को नींद न आना या फिर बहुत ज्यादा नींद का आना, भूख का कम लगना या बहुत ज्यादा भूख लगना, एक ही बात को बार-बार लंबे समय तक सोचते रहना इत्यादी ये सभी लक्षण उस व्यक्ति में देखे जा सकते हैं, जिनमें आत्महत्या करने की प्रवृत्ति अधिक होती है.