शिमला:ये दुख ऐसा है, जिसके आगे पीड़ा का बड़े से बड़ा पहाड़ बौना है. समरहिल में शिव मंदिर हादसे में एचपीयू के प्रोफेसर पीएल शर्मा, उनकी पत्नी चित्रलेखा और बेटा इशू मौत के मुंह में समा गए. नियति की क्रूरता देखिए कि अभी पीएल शर्मा व उनके बेटे का पार्थिव शरीर नहीं मिल पाया है. ईश्वर इतना निष्ठुर कैसे हो सकता है कि चित्रलेखा शर्मा की बहन को उनका मुंह तक देखना नसीब नहीं हुआ है. चित्रलेखा का धड़ नहीं मिल पाया है. उनकी बहन ने कलाई में बंधे मौली के धागों और हाथ की अंगुली में पहनी अंगूठी से उनकी पहचान की है. अभी पीएल शर्मा व उनके बेटे का पार्थिव शरीर नहीं मिला है. तीसरा दिन हो गया है, ऐसे में जीवन बचने की उम्मीद न के बराबर है.
पीएल शर्मा एचपीयू में मैथमेटिक्स के प्रोफेसर थे. उनकी पत्नी चित्रलेखा हाउस वाइफ थीं. बेटा इशू अमेरिका से वापस भारत आया था. ये तीनों शिव मंदिर में सावन के आखिरी सोमवार को महादेव को जल चढ़ाने गए थे. इन अभागों को क्या मालूम था कि वे खुद काल का ग्रास बन जाएंगे. पीएल शर्मा का बड़ा बेटा अरुण शर्मा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कार्यरत है. अरुण की आंखें पथराई हुई हैं. वे कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. इस जख्म को न जाने ईश्वर का कौन सा स्वरूप भर पाएगा. बुधवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद पीएल शर्मा की पत्नी की देह का अंतिम संस्कार करने के लिए ले जाया गया है. अभी परिजनों को पीएल शर्मा व बेटे इशू की देह के मिलने का इंतजार है.