हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देशभर में क्लाइमेट स्मार्ट सिटी सर्वे में शिमला ने हासिल किया 16वां स्थान, शीर्ष 20 में बनाई जगह

केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में कराए गए क्लाइमेट स्मार्ट सिटी असेसमेंट फ्रेमवर्क सर्वे में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को 16वां स्थान मिला है. केंद्रीय शहरी एवं आवासीय मंत्रालय की ओर से कराए गए इस सर्वे में 5 श्रेणियों के आधार पर अंक दिए गए है. जिसमें शिमला शहर को 2800 में से 1387 अंक प्राप्त हुए हैं.

By

Published : Jun 26, 2021, 10:51 PM IST

shimla
फोटो

शिमलाःकेंद्र सरकार की ओर से हाल ही में कराए गए क्लाइमेट स्मार्ट सिटी असेसमेंट फ्रेमवर्क सर्वे (Climate Smart City Assessment Framework Survey) में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को 16वां स्थान मिला है. केंद्र सरकार की ओर से देश के 125 से ज्यादा शहरों में फ्रेमवर्क सर्वे (framework survey) करवाया गया था. केंद्रीय शहरी एवं आवासीय मंत्रालय की ओर से करवाए गए इस सर्वे में देश भर की 100 स्मार्ट सिटी के अलावा कई अन्य शहरों को शामिल किया गया था.

देशभर में हासिल किया 16वां स्थान

केंद्रीय शहरी एवं आवासीय मंत्रालय की ओर से कराए गए इस सर्वे में 5 श्रेणियों के आधार पर अंक दिए गए है. इन पांच श्रेणियों में कुल 2800 अंक निर्धारित किए गए थे. शिमला को 2800 में से 1387 अंक प्राप्त हुए हैं. इस आधार पर देश भर में शिमला शहर को 16वां रैंक दिया गया है. इसके अलावा इस सर्वे में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी, पालमपुर और सोलन जिले को भी शामिल किया गया था.

केंद्रीय शहरी एवं आवासीय मंत्रालय की ओर से इस सर्वे में धर्मशाला को 90वां, मंडी को 106वां, हमीरपुर को 124वां, सोलन को 121वां और पालमपुर को 125वां रैंक मिला है.

ये भी पढ़ें-IGMC शिमला का मेकशिफ्ट अस्पताल खाली! कोरोना मरीजों की लगातार कम हो रही संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details