शिमला के ढली में सड़क हादसा, पलटा ट्रक. शिमला: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन चल रहा है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से ट्रक भर-भर के सेब मंडियों में पहुंच रहे हैं. वहीं, सेब सीजन के दौरान सड़क हादसे भी बढ़ने लगे हैं. इन हादसों में कई लोग जान से हाथ धो रहे हैं. वहीं, इन हादसों के चलते लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा है. ताजा मामले में शिमला के ढली में सेब से लदा ट्रक और पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रक पलटने से दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 3-4 गाड़ियां भी सेब से लदे ट्रक की चपेट में आ गई. जिन्हें खासा नुकसान पहुंचा है.
ढली में पलटा ट्रक: मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 8 बजे शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 पर मशोबरा बाइफरकेशन के समीप हुआ. सेब से लदा ये ट्रक शिमला की ओर आ रहा था. बताया जा रहा है कि बेकाबू ट्रक अपने आगे चल रही एक पिकअप को घसीटते हुए ले गया और मशोबरा को जोड़ने वाली सड़क पर जाकर पलट गया. मशोबरा सड़क पर हादसे के बाद लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है. पुलिस टीम भी इस दौरान मौके पर मौजूद रही.
ट्रक पलटने से लगा लंबा जाम: बताया जा रहा है कि सड़क पर ट्रक पलटने की जोर से आवाज आई, जिससे सुनने के बाद वहां पर लोग इकट्ठा हो गए. लोगों द्वारा तुरंत घटना की सूचना ढली पुलिस स्टेशन को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक और पिकअप से बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. शिमला पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को आईजीएमसी शिमला के लिए भेज दिया है. सुबह के समय हुए इस हादसे में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है, क्योंकि वह अपने स्कूल की ओर जा रहे थे कि तभी जोरदार आवाज आई और ट्रक पलट गया. जिसके बाद यहां पर लंबा जाम लग गया.
2 दिन में 2 ट्रक पलटे:गौरतलब है कि बीते मंगलवार शाम ठियोग में भी सेब से लदा एक ट्रक हादसे का शिकार हुआ. जिसमें अनियंत्रित ट्रक कई गाड़ियों को घसीटते हुए ले गया था. उसमें भी दो लोगों की मौत हो गई थी और आज सुबह भी ढली में 2 लोगों की मौत ट्रक के पलटने से हुई है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिमला पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश कर रही है.
ये भी पढ़ें:Himachal Road Accident: ठियोग में पलटा सेब से भरा ट्रक, पति-पत्नी की मौत, हादसे का लाइव वीडियो रिकॉर्ड