हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के रोहड़ू में पिकअप खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौके पर मौत

Shimla Road Accident: शिमला जिले के रोहड़ू में एक पिकअप खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस हादसे के कारणों का जांच कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 8:39 AM IST

Updated : Dec 14, 2023, 9:02 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आये दिन प्रदेश में कही न कही सड़क हादसों में किसी न किसी की मौत हो जाती है. वहीं, शिमला जिले के रोहड़ू में एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. बुधवार देर शाम रोहड़ू में एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

इस दुर्घटना के बारे में स्थानीय संदीप ने बताया कि बुधवार की शाम रोहड़ू के उमलाढवार टिकर के पास एक पिकअप (HP 63A 6558) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में पिकअप सवार टिंकू (29 वर्ष) की मौत हो गई. घटना के बारे में जानकारी देते हुए संदीप ने बताया कि बुधवार देर शाम एक पिकअप गहरे खाई में गिर गई. पिकअप गिरने की आवाज से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और मौके पर जाकर देखा तो पिकअप सवार व्यक्ति की मौत हो गयी थी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहड़ू असपताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि शिमला में सड़क हादसों का मुख्य कारण तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना सामने आ रहा है. वहीं, कई जगहों पर सड़कों की हालत खराब है, जिसकी वजह से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. पुलिस के आंकड़ों पर नजर डाले तो 70 फीसदी हादसे नशे में ड्राइविंग और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने से हो रहे हैं. पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चला रही है. इसके बावजूद सड़क हादसे के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. एसपी संजीव गांधी ने कहा कि रोहड़ू में पिकअप खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Shimla Fire News: रोहड़ू बाजार में भीषण अग्निकांड, हार्डवेयर की दुकान जलकर राख

Last Updated : Dec 14, 2023, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details