हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Road Accident: शिमला में कार पर पलटी पिकअप, एक की मौत, 5 लोग घायल - One died in Shimla accident

शिमला के विकासनगर में पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी एक कार पर जा गिरी. हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को आईजीएमसी शिमला में पहुंचाया. पढ़िए पूरी खबर...

Shimla Road Accident
शिमला में कार पर पलटी पिकअप

By

Published : Jul 2, 2023, 6:34 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला शिमला के विकासनगर का है. जहां एक पिकअप पलटकर एक कार पर जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए. जानकारी अनुसार सामान से लदी पिकअप विकासनगर से पट्टी गांव की तरफ जा रही थी.

बताया जा रहा है कि शिमला के विकासनगर में एक पिकअप पलट कर सड़क पर खड़ी दूसरी कार पर गिर गई, जिसमें चालक की मौत हो गई है. जबकि अन्य 5 लोग घायल हो गए हैं. गनीमत रही कि कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में जिस युवक की मौत हुई है. उसकी पहचान अनीश कुमार (22 वर्ष) पिता हरिंदर माथुर निवासी बिहार के रूप में हुई है.

जबकि हादसे में सौरभ उपाध्याय (34 वर्ष), सुभाष (34 वर्ष), राजू तिवारी (27 वर्ष) सौरभ सिंह (34 वर्ष) और अंजू (20 वर्ष) घायल हुए हैं. इसमें महिला सहित चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जबकि सौरभ उपाध्याय का चिकित्सकों की निगरानी में उपचार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार बरझाना पंचायत में यह हादसा हुआ. सामान से लदी पिकअप विकासनगर से पट्टी गांव की तरफ जा रही थी. इसमें चालक हितेंद्र सहित सात लोग सवार थे. पट्टी गांव के पास पिकअप मोड़ पर अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क पर खड़ी कार पर पलट गई. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार स्थानीय निवासी अनुराग शांडिल की बताई जा रही है. गनीमत रही कि हादसे के वक्त कार में कोई नहीं था. स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस से आईजीएमसी शिमला अस्पताल ले गए. एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:Chamba Road accident: तीसा मार्ग पर खाई में गिरी एंबुलेंस, ईएमटी की मौत, ड्राइवर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details