शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला रहने लायक शहरों में तीसरे नम्बर पर है. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट द्वारा देश के सभी राज्यों की राजधानियों में किए सर्वे में यह बात सामने आई है. इस सूची में बेंगलुरु को देश में सबसे बेहतरीन आंका गया है. दूसरे नम्बर पर चेन्नई और तीसरे नम्बर पर शिमला को रहने लायक राजधानी बताया गया है.
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 के अनुसार सूची में बेंगलुरु, चेन्नई, शिमला, भुवनेश्वर और मुंबई के बाद दिल्ली छठे स्थान पर है. ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स पर स्कोर निर्धारित करने के लिए, चार मापदंडों का उपयोग किया गया था. जीवन की गुणवत्ता, आर्थिक क्षमता, स्थिरता और नागरिकों की धारणा. शहरों को 100 में से सभी चार मापदंडों पर स्कोर दिया गया था. शिमला को इज ऑफ लिविंग इंडेक्स में 60.9, क्वालिटी ऑफ लाइफ में 53.05, इकनोमिक एबेलेबिलिटी 23.39, सस्टेनेबिलिटी में 69.16, सिटीजन परसेप्शन सर्वे में शिमला को 83.39 अंक मिले हैं.
बेंगलुरू समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ स्थान पर