हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डाक विभाग ने उठाई राखी पहुंचाने की जिम्मेदारी, वाटरप्रूफ लिफाफे में सुरक्षित रहेगा 'बहनों का प्यार' - post office

डाक विभाग की ओर से वाटरप्रूफ एनवेलॉप निकाले गए हैं. एन्वेलॉप का गुलाबी रंग है, इसे और आकर्षित बनाने के लिए इसमें राखी का खूबसूरत प्रिंट भी बनाया गया है, जिसमें बहनें अपने भाइयों को राखी पोस्ट कर रही हैं.

वाटरप्रूफ लिफाफे में सुरक्षित रहेगा 'बहनों का प्यार'

By

Published : Aug 10, 2019, 7:10 PM IST

शिमला: भाई-बहन के प्यार और स्नेह के त्योहार राखी को डाक विभाग खास बना रहा है. विभाग ने रक्षाबंधन के मौके पर डाकघरों में स्पेशल राखी लिफाफे भेजे हैं. एन्वेलॉप की खासियत इनका लुक और वाटरप्रूफ होना है.

बता दें कि एन्वेलॉप का गुलाबी रंग है, इसे और आकर्षित बनाने के लिए इसमें राखी का खूबसूरत प्रिंट भी बनाया गया है. एनवेलॉप की खासियत ये है कि यह वाटरप्रूफ होने के साथ आसानी से फटने वाला भी नहीं है.

वीडियो

बरसात में बहनों को डाक से राखियां भेजने में यही डर रहता है कि इस मौसम में कागज के लिफाफों में राखियां सही तरीके से उन तक पहुंच नहीं पाएंगी. ऐसे में जब से डाक विभाग ने राखी पर यह एन्वेलॉप निकाला है तो इस वाटरप्रूफ एन्वेलॉप में बहनें बिना किसी डर के अपने भाइयों को अपनी पसंद की राखी भेज रही है.

शिमला जीपीओ में अभी तक 3 हजार के करीब राखियां इन्हीं लिफाफों में पोस्ट हो चुकी है. इतनी ही संख्या शिमला के डिवीजन डाक घरों की भी है. राखियां तय पते पर समय से पहुंच पाए इसकी जिम्मेदारी भी डाक विभाग ने ले ली है.

डाक विभाग प्राथमिकता पर राखियां स्पीडपोस्ट करने के साथ ही उनकी रजिस्ट्री भी कर रहा है. यहां तक छुट्टी के दिन भी डाक विभाग के कर्मचारी काम पर लगे हैं ताकि राखियां सही समय से भाइयों को मिल सके.

शिमला जीपीओ के सीनियर पोस्ट मास्टर भजन दास

शिमला जीपीओ के सीनियर पोस्ट मास्टर भजन दास ने कहा कि डाक विभाग की ओर से वाटरप्रूफ एन्वेलॉप निकाले गए हैं, जिसमें बहनें अपने भाइयों को राखी पोस्ट कर रही हैं. डाक विभाग की प्राथमिकता है कि वह अच्छी सर्विस दे कर बहनों की राखियां सही समय से पहुंचाए. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि अवकाश के दिन भी कर्मचारी काम पर लगे हुए हैं.

गौर हो कि डाक विभाग की ओर से राखी के लिए खासतौर पर बनाए गए एन्वेलॉप को खासा पसंद किया जा रहा है. ना केवल अपने देश में बल्कि विदेशों में जिन बहनों के भाई रह रहे हैं वो भी इसी वाटरप्रूफ और ना फटने वाले एन्वेलॉप में अपने भाइयों को राखियां भेज रही हैं.

ये भी पढ़े: कुल्लू में पौधारोपण अभियान शुरू, चीफ जस्टिस वी. सुब्रमण्यन ने पौधा लगाकर किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details