हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी शिमला में बरसे बदरा, तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज - मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह

शिमला में शनिवार को हुई बारिश की वजह से एक बार फिर तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में चल रहे खराब मौसम के कारण हिमाचल का अधिकतर हिस्सा शीतलहर की चपेट में है.

राजधानी शिमला में बरसे बादल

By

Published : Nov 23, 2019, 1:59 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. बीते दो दिनों से आसमान में बादल छाए रहने के बाद शनिवार को शिमला में बारिश हुई. हालांकि बारिश की बूंदे कुछ देर तक ही बरसी, लेकिन बारिश होने से ठंड में इजाफा हो गया है.

बता दें कि अचानक हुई बारिश से पहाड़ों की रानी शीतलहर की चपेट में आ गई है और तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. शिमला के अलावा प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

मौसम विभाग ने शनिवार तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है. शुक्रवार को कुल्लू, चंबा, लाहौल, किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से प्रदेश एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आ गया है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने शनिवार तक मौसम खराब रहने किस संभावना जताई है.

ये भी पढ़े: शातिरों ने शराब के ठेके पर बंदूक दिखाकर की लूटपाट, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details