शिमलाःबर्फबारी के दौरान जिला पुलिस मुसीबत में फंसे लोगों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आई है. बीते दिनों शिमला में भारी बर्फबारी हुई. इस दौरान जहां सड़क बंद हो चुकी थी और एम्बुलेंस भी जवाब दे रही थी, तब शिमला पुलिस की गाड़ी ने मरीजों को सुरक्षित आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया. यही नहीं बाहर से आए पर्यटकों की बर्फ में फंसी गाड़ियों को धक्का लगाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया. पुलिस ने टुटू के समीप से एक बीमार बुजुर्ग को क्रेन में बिठाकर आईजीएमसी पहुंचाया.
पुलिस ने बर्फबारी के बीच लोगों की काफी सहायता की
बर्फबारी के दौरान आईएसबीटी के समीप एक पेड़ बीच सड़क पर गिर गया, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. इस दौरन पुलिस ने खुद मजदूर लाकर पेड़ कटवाया और यातायात बहाल किया. शहर में प्रशासन की ओर से कई सड़क मार्ग को बहाल किया गया. बर्फबारी के चलते सड़कों पर गाड़ियां स्किड हो रही थी. इस दौरान प्रशासन ने बेहतर कार्य किए. हालांकि इस दौरान कुछ गाड़ियों को नुकसान भी हुआ. शहर की कुछ सड़कें जब बहाल हुई तो इस दौरान ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला. पुलिस ने बर्फबारी के बीच लोगों की काफी सहायता की है.
पुलिस ने जारी की एडवाजरी