हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एसपी शिमला की पहल, महिलाओं को जागरूक करने के लिए जारी किया वीडियो - Shimla sp mohit chawala

एसपी शिमला मोहित चावला ने महिला सशक्तिकरण पर एक प्रेरक वीडियो बनाया है. 3 मिनट के इस वीडियो में महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा. इस वीडियो को जागृति का नाम दिया गया है. महिलाओं पर होने वाले कौन से अपराध के लिए सरकार के क्या नियम है इसकी पूरी जानकारी वीडियो में उपलब्ध करवाई गई है.

एसपी शिमला
एसपी शिमला

By

Published : Oct 16, 2020, 9:39 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 10:01 AM IST

शिमला:महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध के खिलाफ शिमला पुलिस और सख्त हो गई है. जिला पुलिस महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है. इस कड़ी में महिलाओं को जागरूक करने के लिए एसपी शिमला मोहित चावला ने महिला सशक्तिकरण पर एक प्रेरक वीडियो बनाया है.

यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं तक पहुंचाया जाएगा. 3 मिनट के इस वीडियो में महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा. इस वीडियो को जागृति का नाम दिया गया है. जागृति नामक वीडियो में महिलाओं के साथ होने वाले विभिन्न अपराधों के साथ-साथ सरकार की ओर से इन अपराधों के प्रावधान की जानकारी दी गई है.

शिमला पुलिस की ओर से जारी वीडियो

वीडियो में महिलाओं को बताया गया है कि वह एक शक्ति है और उन्हें समाज में अपने हक के लिए लड़ना व आगे आना चाहिए. वीडियो के जरिए महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, जिससे दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं अपने अधिकारों के बारे में जान सकें और प्रताड़ित होने पर अपने हक के लिए लड़ सके.

एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि 3 मिनट के इस वीडियो में महिलाओं को उनके अधिकारों बताया गया है. कौन से अपराध के लिए सरकार के क्या नियम है, इसकी पूरी जानकारी वीडियो में उपलब्ध करवाई गई है. एसपी मोहित चावला ने जब एसपी शिमला का कार्यभार संभाला था तो कहा था कि उनकी पहली प्राथमिकता महिला को सशक्त करना और महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध को कम करना है.

मोहित चावला का कहना था कि वह कोशिश करेंगे कि उनके जिले में महिलाएं व बेटियां सुरक्षित हो सके और बिना डर के कभी भी कहीं भी आ-जा सकें. उन्होंने कहा था कि वह जिले में महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम करेंगे, जिससे महिलाएं किसी पर निर्भर न रहें.

पढ़ें:कोरोना संकटकाल में सराहनीय कार्य कर रही है रेड क्राॅस सोसाइटीः राज्यपाल

Last Updated : Oct 16, 2020, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details