शिमला: शनिवार को बादल फटने से शिमला के रोहड़ू गांव में लैला नदी में अचानक आई बाढ़ में सड़क किनारे ढ़ाबा के साथ एक बुजुर्ग दंपत्ति और उनका पोता बह गए थे. रविवार को शिमला पुलिस ने पब्बर नदी से तीनों का शव बरामद किया है. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि शनिवार को बहे शवों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि रोशन लाल और उनकी पत्नी भागा देवी गांव में ढाबा चलाते थे. उनका पोता कार्तिक उनसे मिलने आया था. शनिवार को बादल फटने से आई बाढ़ में तीनों बह गए. शनिवार को पुलिस ने तीनों की काफी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. वहीं, आज पुलिस को पब्बर नदी से तीनों का शव मिला है. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
संजीव गांधी ने कहा शिमला जिले में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 26 घायल हुए हैं. चार लोग अभी भी लापता हैं. मानसून सीजन में शिमला में लगभग 88 घर, 47 वाहन और आठ पशु शेड क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने कहा पुलिस, प्रशासन और अन्य टीमों ने 44 बचाव अभियानों में 150 से अधिक लोगों को बचाया है.