शिमला: पुलिस की सख्ती के बाद भी नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है. युवा से लेकर बुजुर्ग भी नशे की चपेट में आ रहे हैं.
शिमला पुलिस ने चरस के साथ व्यक्ति को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज
शिमला पुलिस ने 23 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान कृष्ण लाल निवासी जिला मंडी के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम पुलिस ने बाईपास स्थित लालपानी में नाका लगाया था. इस दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आरोपी से चरस बरामद हुई.
सदर थाना पुलिस ने 23 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान कृष्ण लाल निवासी जिला मंडी के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम पुलिस ने बाईपास स्थित लालपानी में नाका लगाया था. इस दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आरोपी से चरस बरामद हुई. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि पुलिस ने बीते माह ढली में बड़ी मात्रा में लगभग 500 ग्राम चरस पकड़ी थी. पुलिस नशेड़ियों पर पैनी नजर रखे हुए है. एसपी मोहित चावला ने पुष्टि करते हुए कहा है कि नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सतर्क है.