शिमला:नया साल जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही राजधानी शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. क्रिसमस से रविवार तक सैंकड़ो पर्यटक शिमला आए भी और अधिकतर वापिस भी चले गए.
पुलिस आंकड़ों के आधार पर प्रतिदिन 6000 के लगभग गाड़ियां सोलन से शिमला में एंटर कर रही हैं और 5000 के लगभग शिमला से सोलन जा रही हैं. ऐसे में शहर में जाम लगना आम बात हो गई है. शहर में क्रिसमस से जाम लगना शुरू हुआ जो रविवार को भी जारी रहा.
ऐसे में लोगों का मिनटों का सफर घंटों तक तय हो रहा है. शहर में चौतरफा लग रहा जाम शिमला संख्या में बाहरी राज्यों की गाड़ी आने से जाम लगना शुरू हो गया है और यह जाम विक्ट्री टनलबस स्टैंड, छोटा शिमला, लक्क्ड़ बाजार, संजौली में लग रहा है. जाम से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है.