हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला पुलिस ने मजदूरों को बनाया मुर्गा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - inappropriate behavior with laborers

शिमला पुलिस ने काम कर रहे मजदूरों को मुर्गा बना दिया. जानकारी के मुताबिक ठेकेदार का मोबाइल चोरी हो गया था. इसका शक उसे इन मजदूरों पर था. इसके बाद थाना छोटा शिमला में इसकी शिकायत की गई. थाना छोटा शिमला से पहुंची पुलिस की टीम ने मजदूरों को मौके पर ही मुर्गा बना दिया.

shimla Police inappropriate behavior
फोटो.

By

Published : May 17, 2021, 9:42 PM IST

Updated : May 18, 2021, 9:21 AM IST

शिमलाः कोरोना संकटकाल में जहां एक ओर पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं काम की जगह-जगह तारीफ हो रही है. वहीं, दूसरी ओर शिमला पुलिस का एक अमानवीय चेहरा भी देखने को मिला है.

मामला राजधानी शिमला के टिंबर हाउस के समीप का है. यहां पुलिस ने काम कर रहे मजदूरों को मुर्गा बना दिया. जानकारी के मुताबिक ठेकेदार का मोबाइल चोरी हो गया था. इसका शक उसे इन मजदूरों पर था. इसके बाद थाना छोटा शिमला में इसकी शिकायत की गई. थाना छोटा शिमला से पहुंची पुलिस की टीम ने मजदूरों को मौके पर ही मुर्गा बना दिया.

पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

पुलिस के अमानवीय चेहरे की वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग जमकर पुलिस की आलोचना कर रहे हैं. पुलिस का इस तरह का व्यवहार लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है. वहीं, इस मामले में शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को वह बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी को सौंप दी गई है.

शिमला में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, नशे की ओवरडोज बताई जा रही वजह

Last Updated : May 18, 2021, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details