हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग पुलिस ने 1630 अफीम के पौधों को किया नष्ट, 15 दिनों में 7 मामले दर्ज - himachal police

शिमला के उपमंडल ठियोग में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. नशे को खत्म करने के लिए इस महीने पुलिस ने लगातार तीसरी बड़ी सफलता हासिल की है. ठियोग पुलिस ने 15 दिनों में आठ हजार से ज्यादा अफीम के पौधे नष्ट लर दिए हैं और 7 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.

http://10.10.50.70:6060///finalout1/himachal-pradesh-nle/finalout/23-May-2020/7321137_hp-sml.mp4
ठियोग पुलिस ने 1,630 अफीम के पौधों को किया नष्ट

By

Published : May 23, 2020, 9:19 PM IST

ठियोगःहिमाचल पुलिस लॉकडाउन के दौरान प्रदेश भर में जहां में व्यव्स्था बनाने में लगी हुई है. वहीं, इसके साथ ही पुलिस को हिमाचल में नशे के खिलाफ भी लड़ाई लड़ रही है. शिमला के उपमंडल ठियोग में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है.

नशे को खत्म करने के लिए इस महीने पुलिस ने लगातार तीसरी बड़ी सफलता हासिल की है. ठियोग पुलिस ने 15 दिनों में आठ हजार से ज्यादा अफीम के पौधे नष्ट कर दिए हैं और 7 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.

वीडियो

पुलिस ने पिछले रविवार भी ठियोग के साथ लगते फागु में योजना बनाकर दबिश दी और दो अलग अलग मामलों में 1630 पौधों को बरामद किए. पहला मामला फागु के कंडेसर में पुलिस ने खेत से 780 पौधों को नष्ट किया वहीं, दूसरा मामला गांव वडेल डॉ. व तहसील ठियोग का है जहां 850 अफीम के पौधों को बरामद किया गया. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा की पुलिस ने दोनों मामलों में में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने 15 दिनों में पुलिस ने अफीम के 7 मामले दर्ज कर लिए हैं और पुलिस गुप्त सूचना के मिलते ही लगातार इस पर कार्रवाई कर रही है. जिन भी लोगों ने इस तरह का अवैध कारोबार शुरू किया है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ेंःभगवान के घर भी लॉकडाउन का असर, खाली रह गया बाबा दियोटसिद्ध का खजाना!

ABOUT THE AUTHOR

...view details