शिमला: हिमाचल प्रदेश में तेजी से फैल रहे नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन अभियान चलाए हुए है. आए दिन पुलिस नशेड़ियों को भी पकड़ रही है. यही नहीं लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस विशेष अभियान भी चला रही है.
ताजा मामले में गुरुवार को ढली पुलिस थाना ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्गा मंदिर के आस पास में भांग उखाड़ो अभियान चलाया. जिसमें पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया और भांग के पौधों को नष्ट किया. इस दौरान पुलिस ने 2000 से 3000 भांग के पौधे नष्ट किए गये.
साथ ही इस अभियान में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. पुलिस ने स्थानीय लोगों को कोविड़-19 महामारी से चली जंग से जीत हासिल करने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को सख्ती से अमल में लाने का आग्रह किया.