हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए सख्त हुई पुलिस, शिमला में अब तक कटे 2884 चालान

शिमला पुलिस ने कोरोना नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने अब तक मास्क न पहनने पर 2884 चालान काटे हैं.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 6, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:58 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. आए दिन कोरोना के करीब 800 मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. पुलिस ने शिमला घूमने आए करीब एक दर्जन पर्यटकों के खिलाफ कोविड निर्देशों के उल्लंघन पर कार्रवाई की है. बाहरी राज्यों से आए इन पर्यटकों ने मास्क नहीं पहने थे.

शहर से सटे पर्यटन स्थल मशोबरा और नालदेहरा क्षेत्र में पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पर्यटकों के चालान काटे गए. इन्हें सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की हिदायत दी गई. इसके अलावा अधिकतर पर्यटकों ने मास्क पहने थे.

वहीं रिज मैदान, मॉल रोड पर भी स्थानीय लोगों और पर्यटकों के चालान काटे गए. पुलिस मास्क न पहनने की सूरत में 1000 रुपये का चालान काट रही है. बीते 1 दिसंबर को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 69 चालान काटे थे. इस दौरान 61,500 रुपये जुर्माना वसूला गया.

पुलिस ने अब तक 2884 चालान कर 15,86,400 रुपये जुर्माना वसूला है. एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि वीकेंड के चलते टूरिस्ट कुफरी, मशोबरा और नालदेहरा पहुंचे थे. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर ढली थाना प्रभारी को कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे.

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details