शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. आए दिन कोरोना के करीब 800 मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. पुलिस ने शिमला घूमने आए करीब एक दर्जन पर्यटकों के खिलाफ कोविड निर्देशों के उल्लंघन पर कार्रवाई की है. बाहरी राज्यों से आए इन पर्यटकों ने मास्क नहीं पहने थे.
शहर से सटे पर्यटन स्थल मशोबरा और नालदेहरा क्षेत्र में पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पर्यटकों के चालान काटे गए. इन्हें सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की हिदायत दी गई. इसके अलावा अधिकतर पर्यटकों ने मास्क पहने थे.