शिमलाः हिमाचल प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू के बीच पुलिस लगातार मुस्तैदी से काम कर रही है. लोगों को बार-बार मास्क पहनने समेत कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का सही तरह पालन नहीं कर रहे हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर राजधानी शिमला की पुलिस लोगों के चालान भी काट रही है. बुधवार को कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर 18 लोगों के चालान काटे गए. उल्लंघनकर्ताओं से 1-1 हजार रुपए की राशि वसूली गई.
नियमों के उल्लंघन पर हो रही कार्रवाई
शिमला पुलिस के एसपी प्रवीर ठाकुर ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि लोग नियमों का पालन करें. नियमों का पालन न करने पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि बाजारों में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके जो लोग नहीं मान रहे, उनके चालान भी काटे जा रहे हैं.
शादी समारोह पर पुलिस की नजर