शिमला: जिलाशिमला में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को पकड़ रही है. वहीं, पुलिस द्वारा नशे पर लगाम लगाने के लिए शुरू की गई नशा फ्री ऐप भी पुलिस के लिए वरदान साबित हो रही है. ताजा मामले में शिमला पुलिस को नशा फ्री ऐप के माध्यम से नशा तस्करी की शिकायत मिली थी जिसके माध्यम से पुलिस ने सुन्नी में 7 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक को पकड़ा है. (Shimla Police Caught Chitta Smuggler in Sunni) (Drug free App in Shimla)
मंडी का रहने वाला है अरोपी- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जय कुमार उर्फ टिंकू मंडी के गांव शाह निहरी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि ये ड्रग्स तस्कर चिट्टे की डिलीवरी करने के लिए सुन्नी बाजार में घूम रहा था. ऐसे में पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी.
बाजार में चिट्टे की कीमत 55 हजार रुपए-आरोपी के पास से पुलिस ने 7 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. 7 ग्राम चिट्टे की बाजार में 55 हजार रुपए कीमत है. शिमला पुलिस रोजाना नशा फ्री ऐप के माध्यम से नशा करने वालों और नशा तस्करों तक पहुंच रही है.