हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला पुलिस की नशे पर नकेल, 5 आरोपियों से मिला चिट्टा और चरस - शिमला में बस कार और ट्रक से चिट्टा व चरस पकड़ी 5 गिरफ्तार।

शिमला पुलिस को शनिवार सुबह नाकेबंदी के दौरान तीन अलग-अलग मामलों में नशे के कारोबारियों को पकड़ने में सफलता मिली. पुलिस के मुताबिक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चिट्टा और चरस बरामद की गई है.

Shimla police caught charas and chitta
शिमला में बस कार और ट्रक से चिट्टा व चरस पकड़ी

By

Published : Jan 25, 2020, 1:48 PM IST

शिमला :राजधानी शिमला पुलिस को शनिवार को तीन अलग-अलग मामलों में पांच नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए ऑकलैंट टनल के पास कई गाड़ियों की तलाशी ली.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऑकलैंड टनल के पास पुलिस ने बस ,कार और ट्रक सवारों से चरस और चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने एक ट्रक से 17.81 ग्राम चिट्टा और 7.15 ग्राम चरस पकड़ी.

ट्रक चालक घनश्याम और उसके साथ अन्य साथी विक्रम को गिरफ्तार किया गया. घनश्याम शिमला के शोघी के गांव नल ठलक, डाकघर अंजई का रहने वाला है. जबकि 35 वर्षीय विक्रम बिष्ट गांव जमेठी, डाकघर लुहरी, तहसील आनी जिला कुल्लू का रहने वाला है.

वहीं, एक ऑकलैंड टनल के पास दिल्ली से रामपुर जा रही एक एचआरटीसी की बस में सवार एक युवक से 29 से 33.35ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. इसके अलावा पुलिस ने एक आल्टो कार में सवार दो पुलिस कर्मियों से 92.5ग्राम चरस बरामद की. एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details