हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में छूट मिलते ही एक्टिव हुए नशा तस्कर, शिमला में 75.58 ग्राम चिट्टे के साथ दो गिरफ्तार - drug peddler

एसआईयू की टीम ने शाोघी बैरियर पर सोलन की ओर से शिमला आ रही एक निजी बस को चेकिंग के लिए रोका. एसआईयू की टीम ने बस में अंदर बैठी सवारियों के सामान की तलाशी ली, इसी दौरान सीट नंबर एक और दो पर बैठे व्यक्तियों से चिट्टा बरामद किया गया.

shimla police
पुलिस थाना बालूगंज

By

Published : Jun 3, 2020, 7:56 PM IST

शिमला: राजधानी में बसें चलने के बाद अब नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. पुलिस ने शोघी बैरियर में निजी बस के अंदर दो व्यक्तियों को चिट्टे के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कामयाबी एसआईयू की टीम को गश्त के दौरान बस की जांच करते हुए मिली है.

एसआईयू की टीम ने शाोघी बैरियर पर सोलन की ओर से शिमला आ रही एक निजी बस को चेकिंग के लिए रोका. एसआईयू की टीम ने बस में अंदर बैठी सवारियों के सामान की तलाशी ली, इसी दौरान सीट नंबर एक और दो पर बैठे व्यक्तियों से चिट्टा बरामद किया गया.

सीट नंबर एक पर बैठे व्यक्ति से 37.33 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. आरोपी की पहचान अवतार सिंह के तौर पर हुई है. वहीं, सीट नंबर दो पर बैठे व्यक्ति से 38.52 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. आरोपी की पहचान खेमचंद उर्फ रिंकू के रूप में हुई है. पुलिस दोनों से गंभीरता के साथ पूछताछ कर रही है.

पुलिस यह पता लगाने जुटी है कि आरोपी चिट्टे की खेप कहां से लाए थे. दोनों इसकी सप्लाई किस जगह पर करने जा रहे थे. पुलिस जल्द ही दोनों को कोर्ट में पेश करेंगी.

बता दें कि राजधानी में लॉकडाऊन के दौरान नशीले पदार्थों की सप्लाई थम गई थी, लेकिन अब फिर से तस्कर बसों के माध्यम से नशीले पदार्थों की सप्लाई करने में जुट गए हैं. यह तस्कर बसों में इसलिए आते हैं, जिससे किसी को इसकी भनक तक न लगे.

एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने चिट्टे के साथ दो व्यक्ति को पकड़ा है, दोनों को गिरफ्तार किया है. जल्द ही पता लगाया जाएगा कि इन्होंने चिट्टा कहा से लाया था और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी. जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किए जाएगा. नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों को बिल्कुल भी बदार्शत नहीं किया जाएगा.

पढ़ें:साहब! 2 सवारियों के साथ तेल खर्च ही होगा पूरा, हम कमायेंगे क्या और खाएंगे क्या?

ABOUT THE AUTHOR

...view details