शिमला:कोरोना कर्फ्यू के बीच भी नशा तस्कर सक्रिय हैं. पुलिस आये दिन नशा तस्करों को पकड़ रही है. ताजा मामले में गुरुवार देर शाम पुलिस ने गश्त के दौरान 84 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मचारी कार्टरोड पर गश्त कर रहे थे. लिफ्ट के पास दो युवकों को ओल्ड बस स्टैंड की तरफ से आते हुए देखा. दोनों ने पुलिस को देखते ही सड़क किनारे एक पैकेट फेंका. पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ कर सड़क के किनारे फेंके हुए पैकेट की जांच की. जांच करने पर पैकेट से 84 ग्राम चरस बरामद की गई.