हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में 84 ग्राम चरस के साथ 2 गिरफ्तार, पुलिस ने मामला किया दर्ज - कार्टरोड

शिमला पुलिस ने गश्त के दौरान 84 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि दोनों युवक सुंदरनगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने शिमला सदर थाना में दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

shimla Police arrested two youth with charas
फोटो.

By

Published : May 28, 2021, 5:46 PM IST

शिमला:कोरोना कर्फ्यू के बीच भी नशा तस्कर सक्रिय हैं. पुलिस आये दिन नशा तस्करों को पकड़ रही है. ताजा मामले में गुरुवार देर शाम पुलिस ने गश्त के दौरान 84 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मचारी कार्टरोड पर गश्त कर रहे थे. लिफ्ट के पास दो युवकों को ओल्ड बस स्टैंड की तरफ से आते हुए देखा. दोनों ने पुलिस को देखते ही सड़क किनारे एक पैकेट फेंका. पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ कर सड़क के किनारे फेंके हुए पैकेट की जांच की. जांच करने पर पैकेट से 84 ग्राम चरस बरामद की गई.

पूछताछ में सामने आया कि दोनों युवक सुंदरनगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने शिमला सदर थाना में दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस कर्फ्यू के बीच लगाकार गश्त कर रही है. इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और नशा तस्करों पर नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब की दवा कंपनी पर छापा, 15 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details