शिमला:शहर में एक बार फिर नशा तस्कर सक्रिय हो गए. हरियाणा दिल्ली और पंजाब से शिमला में नशे की सप्लाई हो रही है. शिमला पुलिस ने तारादेवी में पेट्रोलिंग के दौरान हरियाणा (Charas found in bus in Shimla)रोडवेज बस नंबर एचआर-68A-9619 को चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान तलाशी ली गई तो नितिन पुत्र जयदेव और विक्रम पुत्र वीरेंद्र दोनों के कब्जे से1.25 किलोग्राम चरस बरामद की (shimla police recovered charas)गई.आरोपी तहसील गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा के रहने वाले है.
पुलिस अब चरस के साथ पकड़े गए आरोपियों का पुराना रिकार्ड खंगाल रही है.. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से चरस माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते है. पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी चरस कहां से लेकर आए और कहां सप्लाई करने जा रहे थे. इससे पहले भी शिमला पुलिस की टीम ने शोघी के पास नाकाबंदी के दौरान एक चंडीगढ़ से शिमला आ रही एक एचआरटीसी की बस में सफर कर रहे दो लोगों से 40.44 ग्राम चिट्टा पकड़ा था.