हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में 11 ग्राम चिट्टे के साथ 63,200 बरामद, पुलिस ने 4 युवकों को किया गिरफ्तार - चिट्टे के साथ 63200 बरामद

शिमला पुलिस ने 11 ग्राम चिट्टे के साथ 63,200 नकदी के साथ चार युवकों को पकड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ढली में नशा तस्कर नशे का सामान बेच रहे हैं. चारों युवकों को संदिग्ध अवस्था मे घूमते हुए देखा जिसके बाद पुलिस ने तलाशी ली. मामले की पुष्टि एसपी मोहित चावला ने की है.

SHIMLA
फोटो

By

Published : Jun 18, 2021, 10:59 PM IST

शिमला:जिले में नशे का काला कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है आए दिन पुलिस नशा तस्करों ओर नशेड़ियों को पकड़ रही है. ताजा मामला शुक्रवार देर शाम उपनगर ढली है जहां पुलिस ने 4 युवकों से 11 ग्राम चिट्टे के साथ 63,200 नकदी बरामद की है.

चिट्टे के साथ चार युवकों को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ढली में नशा तस्कर नशे का सामान बेच रहे है. तभी पुलिस ने ढली सब्जी मंडी के समीप 4 युवकों को संदिग्ध अवस्था मे घूमते हुए देखा और युवकों से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गए पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने जब युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. साथ ही 63,200 रुपए भी नकदी भी को भी बरामद किया गया.

पकड़े गए चारों युवक ठियोग के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले की पुष्टि एसपी मोहित चावला ने की है.

ये भी पढ़ें- जानिए गुड़िया रेप मर्डर केस की पूरी कहानी, कैसे नीलू चरानी तक पहुंची थी सीबीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details