शिमला:जिले में नशे का कारोबार थम नहीं रहा है. आए दिन नशे का अवैध कारोबार करने वाले पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामले में शिमला पुलिस की एसआईयू टीम ने 29 ग्राम चिट्टे के साथ दो व्यक्तियों को दबोचा. बालूगंज थाने में ये मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि एसआईयू टीम गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इस बीच सोलन से आने वाली HRTC बस की भी तलाशी ली गई. इसमें चंदन शर्मा और अक्षय चौहान नाम के दो आरोपियों को पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा. (Shimla Police Arrested Drug Smuggler)
दोनों व्यक्ति शिमला की कुमारसेन तहसील के रहने वाले हैं. नशा तस्करों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. SIU टीम मामले की छानबीन में जुटी है. चिट्टा उनके पास कहां से आया और इसकी सप्लाई कहां की जा रही थी, पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है. शिमला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नशा तस्कर चैकिंग के दौरान डर गए थे. जब उनकी तलाशी ली गई तो पोटली में चिट्टा मिला. वहीं, एएसपी रमेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. (HRTC Bus Checking Operation) (Chitta case in shimla)