शिमला:शिमला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल शिमला पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह का भंडा फोड़ किया है. बता दें कि बीते कुछ समय से शहर में विभिन्न जगहों पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी करने के मामले सामने आ रहे थे. जिसके बाद शिमला पुलिस इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. ऐसे में पुलिस को अब सफलता मिली है.
5 लोग गिरफ्तार, 2 शिमला और 3 हरियाणा के:बैटरी चोर मामले में शिमला पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से तीन हरियाणा के रहने वाले हैं जबकि 2 आरोपी शिमला के रहने वाले हैं. ASP शिमला सुनील नेगी ने बताया कि बैटरी चोरी मामले में हन्नी कुमार निवासी खेड़ा जिला भिवानी हरियाणा, रमेश कुमार निवासी चांदपुर झज्जर हरियाणा और हरिलाल गुप्ता निवासी पंचकूला हरियाणा को पकड़ा है. वहीं, दीपक कुमार और कुलदीप वर्मा शिमला के रहने वाले हैं. ASP शिमला सुनील नेगी का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. वहीं, चुराई गई बैटरियां भी बरामद कर ली गई हैं.