शिमला:हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी इन चोरों पर भारी पड़ रही है. इस कड़ी में 16 लाख चोरी मामले में शिमला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर 16 लाख की चोरी का खुलासा किया. साथ ही मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.
शिमला शहर के ढली थाना क्षेत्र में हुई चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने करीब 12 घंटे में आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन ढली शिमला में चोरी मामले में पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी की धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दिन के समय कोई चोर उनके घर में घुसा और सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गया.