शिमला:हिमाचल प्रदेश में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस इन मामलों को गंभीरता से ले रही है और चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने एक लाखों की चोरी मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने 4 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 27 लैपटॉप और सीसीटीवी सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं.
चौपाल पुलिस ने 27 लैपटॉप, CCTV सहित कुछ अन्य सामान चोरी करने के मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन दफ्तर से लाखों रुपए का सामान चुराने के आरोप ने पुलिस ने 4 नाबालिग स्कूली छात्रों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इन चोरों ने आजीविका मिशन दफ्तर से चुराए गए लैपटॉप 2 से 5 हजार रुपए में बाजार में बेच दिए. इनमें एक लैपटॉप की कीमत 2 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. 26 अन्य लैपटॉप भी 50 हजार से डेढ़ लाख रुपए के हैं.