शिमलाःजिला के उपमंडल चौपाल के नेरवा में पुलिस ने तबलीगी जमात से लौटे 4 मुस्लिम समुदाय के लोगों को रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार यह 4 जमाती दिल्ली से लौटे थे. यह चारों लोग 3, 9 और 18 मार्च को वापिस आकर नेरवा के गांव में छुप कर बैठ गए थे. पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की और गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी है और उनके सैंपल लेने बाकी हैं.