शिमला:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शिमला में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सब्जी मंडी में भीड़ को कम करने के लिए पुलिस लगातार पहरा दे रही है. इस वजह से सब्जी मंडी को वन-वे किया गया है और लोगों को सोशल डिस्टेंस में कतारों में खड़ा किया जा रहा है.
पुलिस लोगों को सब्जी खरीदने के लिए बारी-बारी से भेज रही है. जिससे सब्जी खरीदने के दौरान दुकान के बाहर भीड़ इकट्ठा न हो. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी खास ख्याल रखा जा रहा है.