शिमला:प्रदेश की राजधानी शिमला में स्पेशल जज पॉक्सो ने रेप के मामले में आरोपी 29 वर्षीय सुबोध कुमार को 25 वर्ष की सजा सुनाई है. बता दें, आरोपी बिहार का रहने वाला है जिस पर आरोप है कि उसने 2019 के जुलाई में नेरवा में एक नाबालिक लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किया ओर उसे गर्भवती कर दिया. जांच के दौरान पीड़िता ने एक बच्चे को भी जन्म दिया. इस दौरान आरोपी पीड़ित लड़की को जान से मारने की धमकी भी देता रहा तभी पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार किया. इस दौरन पुलिस ने सबूत इकट्ठे किये और 23 गवाहों के सहायता से कोर्ट में पीड़िता के पक्ष में केस रखा.
पॉक्सो के विशेष जज ने सुनाई सजा:दरअसल, मंगलवार को पॉक्सो के विशेष जज अमित मंडयाल ने आरोपी को 25 साल की सजा सुनाई ओर 25000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. पीड़ित परिवार को न्याय मिलने के बाद लोगों का न्याय प्रक्रिया पर भरोसा बढ़ा है. वहीं, उन लोगों के लिए सबक भी है जो नाबालिक के साथ दुष्कर्म करते है. वहीं, रामपुर बुशहर अतिरिक्त जिला एंव सत्र न्यायधीश किन्नौर स्थित रामपुर की अदालत ने एक अहम फैसला सुनाते हुए आरोपी अजय चौहान पुत्र हिमम्त सिंह गांव तंगडू, झाकड़ी तहसील रामपुर बुशहर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 26 साल को 10 साल सशक्त कारावास और 1 लाख रु० जुर्माना की सजा सुनाई.