हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स: छोटे शहरों में रहने के लिहाज से शिमला नंबर वन, बड़े शहरों में बेंगलुरू अव्वल - Ease of Living Index 2021

भारत सरकार ने ईज़ ऑफ लिविंग सूचकांक जारी किया है. इस सूचकांक के तहत कुल 111 शहरों की रैंकिंग जारी की गई है. इस सूचकांक में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में बेंगलुरु पहले, पुणे दूसरे और अहमदाबाद तीसरे स्थान पर है. जबकि 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में शिमला पहले और भुवनेश्वर दूसरे नंबर पर हैं.

Ease of Living Index Shimla News, ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स शिमला न्यूज
सुरेश भारद्वाज, शहरी विकास मंत्री, हिमाचल प्रदेश

By

Published : Mar 4, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 4:26 PM IST

शिमला:आजकल देश की बड़ी आबादी शहरों में रहने का सपना संजोती है. देश में छोटे से लेकर बड़े शहर और महानगर तक हैं. रहने के लिहाज़ से छोटे शहरों में शिमला सबसे अच्छा शहर है. जबकि बड़े शहरों में बेंगलुरू रहने के लिए सबसे अच्छा शहर है. केंद्र शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ईज़ ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 का एलान किया.

सरकार ने जारी की सूची

भारत सरकार ने ईज़ ऑफ लिविंग सूचकांक जारी किया है. इस सूचकांक के तहत कुल 111 शहरों की रैंकिंग जारी की गई है. इस सूचकांक में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में बेंगलुरु पहले, पुणे दूसरे और अहमदाबाद तीसरे स्थान पर है. जबकि 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में शिमला पहले और भुवनेश्वर दूसरे नंबर पर है.

वीडियो रिपोर्ट.

10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर

1. बेंगलुरू

2. पुणे

3. अहमदाबाद

4. चेन्नई

5. सूरत

6. नवी मुंबई

7. कोयंबटूर

8. वडोदरा

9. इंदौर

10. ग्रेटर मुंबई

10 लाख से कम आबादी वाले शहर

1. शिमला

2. भुवनेश्वर

3. सिलवासा

4. काकीनाडा

5. सेलम

6. वेल्लोर

7. गांधीनगर

8. गुरुग्राम

9. दावणगेरे

10. तिरुचिरापल्ली

वहीं, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि फरवरी 2020 से सर्व किया गया था. उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों ने भारत के सभी शहरों और 100 स्मार्ट शहरों का जायजा लिया. जिसमें 10 लाख से कम वाले आबादी वाले शहरों में शिमला ने पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि हमें बहुत प्रसन्नता हुई है और हम कोशिश करेंगे कि शिमला को और ज्यादा सुंदर और स्वच्छ व रहने के लिए आवश्यक सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाए

ये भी पढ़ें-सीएम जयराम ठाकुर ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

Last Updated : Mar 4, 2021, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details