हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla News: हिमाचल में बंद होगी आढ़तियों की मनमानी, आज से इन तीन मंडियों में HPMC खरीदेगा बागवानों से सेब - हिमाचल में सेब ब्रिकी

हिमाचल प्रदेश में सेब की ब्रिकी सरकार, आढ़तियों और बागवानों के बीच बड़ा मसला बन कर रह गई है. सरकार और आढ़तियों में सेब की ब्रिकी को लेकर टकराव की स्थिति जारी है. वहीं, प्रदेश सरकार ने भी अब एचपीएमसी को सेब की खरीद के लिए मंडियों में उतार दिया है. (HPMC on Apple Sales in Himachal)

HPMC on Apple Sales in Himachal.
हिमाचल की 3 मंडियों में आज से सेब खरीदेगा HPMC.

By

Published : Jul 24, 2023, 12:42 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की फल मंडियों में आढ़तियों का एकाधिकार है. मंडियों में आढ़ती ही अभी तक सेब खरीदते आए हैं, लेकिन अब सरकार इनका एकाधिकार खत्म करने की तैयारी में है. इसकी शुरुआत सरकार एचपीएमसी को मंडियों में सेब बेचने के लिए उतारने से कर रही है. प्रदेश में पहले चरण में तीन मंडियों, शिमला जिला के पराला, सोलन और परवाणू मंडियों में सेब खरीद की शुरुआत की जाएगी. एचपीएमसी आज से ही इसकी प्रक्रिया शुरू करेगा.

अब HPMC खरीदेगा सेब: हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड (एचपीएमसी)आज से मंडियों में सेब की खरीद करने जा रहा है. इसके लिए एचपीएमसी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. एचपीएमसी ने मंडियों के लिए कमेटी का गठन कर दिया है, जो कि अब सेब की बोलियां लगाएगा. इस तरह एचपीएमसी भी एक तरह से आढ़तियों की तरह कमीशन एजेंट के तौर पर काम करेगा.

हिमाचल में अब HPMC खरीदेगा बागवानों से सेब.

आढ़तियों की तरह काम करेगा HPMC:बागवानों का सेब बाहरी राज्यों के खरीदारों यानी लदानियों को बेचा जाएगा. इसके लिए एचपीएमसी आढ़तियों की तरह ही कमीशन लेगा. मंडियों में आढ़ती 6 फीसदी कमीशन लेते हैं. वहीं, एचपीएमसी भी इतनी ही कमीशन लेगा या इससे कम यह अभी तय नहीं हो पाया है. हालांकि यह माना जा रहा है कि एचपीएमसी इससे कम कमीशन पर सेब बेचने का काम कर सकता है, ताकि बागवानों को फायदा मिले.

अभी तक ग्रेड की खरीद करता रहा HPMC:हिमाचल प्रदेश में अभी तक एचपीएमसी मंडी मध्यस्थता योजना (एमआईएस) के तहत बी ग्रेड का सेब खरीदता रहा है, लेकिन यह पहली दफा होगा कि सरकार का उपक्रम ए ग्रेड के सेब की भी खरीद करेगा. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बीते दिनों इसका ऐलान किया था. इसके लिए कमेटी भी गठित की गई है. जिसमें एचपीएमसी, प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड और बागवानी विभाग के कर्मचारियों को शामिल किया गया है. यह कमेटी तीनों मंडियों में सेब की बोलियां लगाएगी. एचपीएमसी ने सेब खरीद के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक स्तर के अधिकारियों को प्रभारी बनाया है.

बड़ी निजी कंपनियों में बिकेंगे हिमाचल के सेब! बताया जा रहा है कि एचपीएमसी सेब बेचने के लिए बड़ी निजी कंपनियों से संपर्क कर रहा है, ताकि बागवानों को उनके सेब के बेहतर दाम मिल सके. बताया जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से बागवानों को फायदा होगा, क्योंकि इससे मंडियों में एक तरह सेब की कीमतों को स्थिर करने में मदद मिलेगी.

ये भी पढे़ं:Shimla News: सरकार फल मंडियों को करेगी ओपन, दूसरे प्रदेशों के आढ़तियों को सेब कारोबार के लिए मिलेंगे लाइसेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details