हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla MC Election: शिमला नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, 58.97 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला वोट, 4 मई को आएगा रिजल्ट - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

Shimla MC Election 2023: शिमला नगर निगम चुनाव में कुल 93 हजार 920 में से 55 हजार 098 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें 59.29 फीसदी पुरुष और 58.60 फीसदी महिलाओं ने वोट किया. पढ़ें पूरी खबर...

Shimla MC Election 2023
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : May 2, 2023, 8:32 PM IST

शिमला: नगर निगम चुनाव शिमला 2023 में 58.97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाला. जिसमें कुल 49,760 पुरुष मतदाताओं में से 29,504 ने मतदान किया, जबकि कुल 44,160 महिला मतदाताओं में से 25,881 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. नगर निगम चुनाव में 59.29 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं और 58.60 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. वर्ष 2017 में हुए नगर निगम चुनाव में कुल मतदान प्रतिशता 57.80 रही थी.

भराड़ी वार्ड में कुल 1438 पुरुष मतदाताओं में से 867 ने मतदान किया जबकि कुल 1232 महिला मतदाताओं में से 732 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इसी प्रकार रुलदू भट्टा वार्ड में कुल 2076 पुरुष मतदाताओं में से 1172 ने मतदान किया जबकि कुल 1737 महिला मतदाताओं में से 983 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया.कैथू वार्ड में कुल 1566 पुरुष मतदाताओं में से 922 ने मतदान किया जबकि कुल 1349 महिला मतदाताओं में से 779 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. अन्नाडेल वार्ड में कुल 1528 पुरुष मतदाताओं में से 906 ने मतदान किया जबकि कुल 1548 महिला मतदाताओं में से 938 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. समरहिल वार्ड में कुल 1294 पुरुष मतदाताओं में से 919 ने मतदान किया और कुल 1311 महिला मतदाताओं में से 882 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

टूटू वार्ड में कुल 1319 पुरुष मतदाताओं में से 830 ने मतदान किया जबकि कुल 1217 महिला मतदाताओं में से 780 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. मजाठ वार्ड में कुल 941 पुरुष मतदाताओं में से 563 ने मतदान किया जबकि कुल 843 महिला मतदाताओं में से 529 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. बालूगंज वार्ड में कुल 1113 पुरुष मतदाताओं में से 713 ने मतदान किया जबकि कुल 1020 महिला मतदाताओं में से 655 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. कच्चीघाटी वार्ड में कुल 1515 पुरुष मतदाताओं में से 8़64 ने मतदान किया जबकि कुल 1326 महिला मतदाताओं में से 747 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. टूटीकंडी वार्ड में कुल 1602 पुरुष मतदाताओं में से 993 ने मतदान किया जबकि कुल 1477 महिला मतदाताओं में से 927 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

नाभा वार्ड में कुल 1263 पुरुष मतदाताओं में से 837 ने मतदान किया जबकि कुल 1169 महिला मतदाताओं में से 736 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. फागली वार्ड में कुल 1510 पुरुष मतदाताओं में से 883 ने मतदान किया जबकि कुल 1230 महिला मतदाताओं में से 779 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. कृष्णा नगर वार्ड में कुल 1946 पुरुष मतदाताओं में से 1213 ने मतदान किया जबकि कुल 1792 महिला मतदाताओं में से 1084 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. राम बाजार वार्ड में कुल 1657 पुरुष मतदाताओं में से 1067 ने मतदान किया जबकि कुल 1148 महिला मतदाताओं में से 673 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. लोअर बाजार वार्ड में कुल 1395 पुरुष मतदाताओं में से 869 ने मतदान किया जबकि कुल 949 महिला मतदाताओं में से 473 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

जाखू वार्ड में कुल 937 पुरुष मतदाताओं में से 572 ने मतदान किया जबकि कुल 825 महिला मतदाताओं में से 469 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. बैनमोर वार्ड में कुल 1289 पुरुष मतदाताओं में से 776 ने मतदान किया जबकि कुल 1196 महिला मतदाताओं में से 736 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इंजन घर वार्ड में कुल 1650 पुरुष मतदाताओं में से 875 ने मतदान किया जबकि कुल 1596 महिला मतदाताओं में से 792 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. संजौली चैक वार्ड में कुल 1997 पुरुष मतदाताओं में से 1030 ने मतदान किया जबकि कुल 1831 महिला मतदाताओं में से 978 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

अप्पर ढली वार्ड में कुल 1065 पुरुष मतदाताओं में से 728 ने मतदान किया जबकि कुल 877 महिला मतदाताओं में से 656 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. लोअर ढली वार्ड में कुल 1158 पुरुष मतदाताओं में से 733 ने मतदान किया जबकि कुल 1098 महिला मतदाताओं में से 662 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. शांति विहार वार्ड में कुल 1319 पुरुष मतदाताओं में से 823 ने मतदान किया जबकि कुल 1179 महिला मतदाताओं में से 734 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. भट्टाकुफर वार्ड में कुल 736 पुरुष मतदाताओं में से 483 ने मतदान किया जबकि कुल 684 महिला मतदाताओं में से 581 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

सांगटी वार्ड में कुल 2105 पुरुष मतदाताओं में से 1212 ने मतदान किया जबकि कुल 1756 महिला मतदाताओं में से 989 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. मल्याणा वार्ड में कुल 650 पुरुष मतदाताओं में से 420 ने मतदान किया जबकि कुल 516 महिला मतदाताओं में से 361 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. पंथाघाटी वार्ड में कुल 1346 पुरुष मतदाताओं में से 656 ने मतदान किया जबकि कुल 1185 महिला मतदाताओं में से 528 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. कसुम्पटी वार्ड में कुल 1468 पुरुष मतदाताओं में से 785 ने मतदान किया जबकि कुल 1393 महिला मतदाताओं में से 753 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. छोटा शिमला वार्ड में कुल 1958 पुरुष मतदाताओं में से 1243 ने मतदान किया जबकि कुल 1660 महिला मतदाताओं में से 993 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. विकास नगर वार्ड में कुल 2128 पुरुष मतदाताओं में से 1182 ने मतदान किया जबकि कुल 2033 महिला मतदाताओं में से 1134 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

कंगनाधार वार्ड में कुल 1098 पुरुष मतदाताओं में से 566 ने मतदान किया जबकि कुल 980 महिला मतदाताओं में से 523 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. पटयोग वार्ड में कुल 1447 पुरुष मतदाताओं में से 751 ने मतदान किया जबकि कुल 1329 महिला मतदाताओं में से 696 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. न्यू शिमला वार्ड में कुल 1379 पुरुष मतदाताओं में से 760 ने मतदान किया जबकि कुल 1278 महिला मतदाताओं में से 701 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. खलिनी वार्ड में कुल 2108 पुरुष मतदाताओं में से 1280 ने मतदान किया जबकि कुल 1840 महिला मतदाताओं में से 1059 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. कनलोग वार्ड में कुल 1759 पुरुष मतदाताओं में से 1011 ने मतदान किया जबकि कुल 1556 महिला मतदाताओं में से 839 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया.04 मई को मतों की गिनती प्रातः 10 बजे से होगी और पोस्टल बैलट 04 मई को प्रातः 10 बजे तक लिए जायेंगे.

Read Also-हिमाचल प्रदेश: जल्द पंडोह और टकोली के बीच बनी टनल पर दौड़ेंगी गाड़ियां, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने साझा किया वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details