शिमला:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच हिमाचल सरकार ने पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान कोई भी शख्स बाहर नहीं घूम सकता है. इस बीच नगर निगम ने गारवेज कर्मियों को मार्च माह का वेतन भी जारी कर दिया है और साथ ही जो आउटसोर्स कर्मियों के साथ दिहाड़ीदार कर्मी हैं, उनका वेतन भी नहीं काटा जाएगा.
कर्फ्यू के दौरान जरूरी स्टाफ कार्यालय में रहेंगे, जो कि शहर में सफाई व्यवस्था के साथ लोगों की शिकायतों का निपटारा भी करेगा. कर्फ्यू के चलते निगम ने फिलहाल अपने सभी निर्माण कार्यों को रोक दिया है. नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मियों के साथ गारवेज कर्मियों और सैनिटाइज के कर्मी हर रोज तैनात रहेंगे.