हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू के बीच नगर निगम ने गारवेज कर्मियों के वेतन किए जारी, शहर में निर्माण कार्यों पर रोक - शहर में निर्माण कार्यों पर रोक

शिमला नगर निगमनगर निगम ने गारवेज कर्मियों को मार्च माह का वेतन भी जारी कर दिया है और साथ ही जो आउटसोर्स कर्मियों के साथ दिहाड़ीदार कर्मी हैं, उनका वेतन भी नहीं काटा जाएगा.

shimla municipal corporation releases salaries of garbage workers
नगर निगम ने गारवेज कर्मियों के वेतन किए जारी

By

Published : Mar 25, 2020, 8:48 AM IST

शिमला:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच हिमाचल सरकार ने पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान कोई भी शख्स बाहर नहीं घूम सकता है. इस बीच नगर निगम ने गारवेज कर्मियों को मार्च माह का वेतन भी जारी कर दिया है और साथ ही जो आउटसोर्स कर्मियों के साथ दिहाड़ीदार कर्मी हैं, उनका वेतन भी नहीं काटा जाएगा.

कर्फ्यू के दौरान जरूरी स्टाफ कार्यालय में रहेंगे, जो कि शहर में सफाई व्यवस्था के साथ लोगों की शिकायतों का निपटारा भी करेगा. कर्फ्यू के चलते निगम ने फिलहाल अपने सभी निर्माण कार्यों को रोक दिया है. नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मियों के साथ गारवेज कर्मियों और सैनिटाइज के कर्मी हर रोज तैनात रहेंगे.

वीडियो

शहर में गंदगी के चलते बीमारी न फैले इसके लिए शहर में हर रोज कूड़ा उठाया जा रहा है. नगर निगम ने अपने गारवेज कर्मियों को मार्च माह का वेतन भी जारी किया है ताकि कर्मियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि शहर में नगर निगम के जितने भी कार्य चल रहे थे उन्हें फिलहाल अगले आदेशों तक रोक दिया गया है. साथ ही जरूरी स्टाफ को ही कार्यालय में बुलाया जा रहा है.

बता दें नगर निगम में आठ सौ के करीब गारवेज कर्मी हैं जो कि शहर में सफाई के साथ-साथ घरों से कूड़ा उठाते हैं. शहर में कर्फ्यू के दौरान भी ये कर्मी अपनी सेवाएं देते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details