शिमला:राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. नगर निगम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से संभावित रोस्टर तैयार कर लिया है. हालांकि जिला प्रशासन ने इसे अभी शहरी विकास विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा है. विभाग और सरकार की मंजूरी आने के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा. इसके मुताबिक शहर में 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इन 17 में से 3 वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा 3 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. शहर में 14 वार्ड सामान्य वर्ग के आरक्षित हैं.
जिला प्रशासन काफी समय से रोस्टर को तैयार करने में जुटा था. जिला प्रशासन ने पुराने नियमों के तहत एक रोस्टर प्रस्तावित पहले ही तैयार किया हुआ था, लेकिन प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में रोस्टर के नियम में संशोधन करते हुए फिर से इसमें बदलाव किया. इस बदलाव की अधिसूचना शनिवार को शहरी विकास विभाग की ओर से जारी करने के बाद जिला प्रशासन ने दोबारा से काम करना शुरू किया था. सोमवार को इसे जारी करने का लक्ष्य रखा था, विभाग की जिला प्रशासन की टीम ने इस रोस्टर को तैयार कर लिया है. इसे शहरी विकास विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है. विभाग की मंजूरी आने के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा.