हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला नगर निगम चुनाव: Aam Aadmi Party ने ठोकी चुनावी ताल, 13 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन - MC Shimla Election 2023

Shimla Municipal Corporation Election: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगर निगम के चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के 13 उम्मीदवारों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Shimla Municipal Corporation Election
आम आदमी पार्टी के 13 उम्मीदवारों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया है.

By

Published : Apr 17, 2023, 4:30 PM IST

आम आदमी पार्टी के 13 उम्मीदवारों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया है.

शिमला:शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है. कांग्रेस भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी ताल ठोक दी है. आम आदमी पार्टी के 13 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन भरा. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर के साथ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ढोल नगाड़ों के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे जहां पर सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. आम आदमी पार्टी ने अन्य वार्डों में भी अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि आज 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. आम आदमी पार्टी 34 वार्डों में भी अपने उम्मीदवार उतार रही है. उन्होंने कहा कि शिमला शहर में कांग्रेस और भाजपा ही राज करती आई है और यहां पर लोग इनकी नीतियों से दुखी हैं और शहर की जनता को इस बार तीसरा विकल्प दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि शिमला शहर में पानी की समस्या का समाधान इतने सालों में ना तो कांग्रेस कर पाई है और ना ही बीजेपी कर पाई है. इसके अलावा पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या शिमला में है. पर्यटन स्थल होने के नाते यहां पर पार्किंग की काफी समस्या रहती है. उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से आम आदमी पार्टी को रोकने का काम भाजपा द्वारा किया जा रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी को रुकने वाली नहीं है. आम लोगों का समर्थन पार्टी को मिल रहा है और निगम चुनाव में आम आदमी जीत दर्ज करेगी.

बता दें कि शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी और माकपा ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में अब मंगलवार को ही अधिकतर उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने के बाद सभी उम्मीदवार वार्ड में चुनावी प्रचार में जुड़ेंगे और दो मई को मतदान होगा, जबकि 4 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Read Also-Shimla MC Election: ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन भरने पहुंचे भाजपा के उम्मीदवार, आधा दर्जन ने भरा Nomination

ABOUT THE AUTHOR

...view details