शिमला:हिमाचल प्रदेश कीराजधानी शिमला में नगर निगम इलेक्शन को लेकर सरकार ने रोस्टर जारी कर दिया है. जिसमें शहर में 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. जिसमें से 3 वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा 3 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखे गए हैं. शहर में 14 वार्ड सामान्य वर्ग के आरक्षित रखे गए हैं. जिला प्रशासन काफी समय से Roster को तैयार करने में जुटा था. जिला प्रशासन ने पुराने नियमों के तहत एक रोस्टर प्रस्तावित पहले ही तैयार किया हुआ था, लेकिन राज्य सरकार ने कैबिनेट में रोस्टर के नियम में संशोधन करते हुए फिर से इसमें बदलाव किया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने दोबारा से काम करना शुरू किया था. सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से प्रस्तावित रोस्टर जारी किया था. जिस पर सवाल भी खड़े हो रहे थे.
शिमला में नगर निगम चुनाव को लेकर जारी रोस्टर. वहीं, अब उसमें हल्का बदलाव कर सरकार ने शनिवार को इसे जारी कर दिया है. बता दें कि शिमला नगर निगम चुनाव जून 2022 से प्रस्तावित है, लेकिन बीते साल डिलिमिटेशन को कोर्ट में चुनौती की वजह से चुनाव नहीं करवाए गए. तब से लेकर शिमला में एडमिनिस्ट्रेटर का राज है. सरकार ने उपायुक्त शिमला को प्रशासक लगा रखा है.
कौन सा वार्ड किसे आरक्षित. Read Also-पेपर लीक मामला: DIG विजिलेंस जी शिवा कुमार हमीरपुर पहुंचे, बोले- जिसके खिलाफ सबूत मिलेगा वह गिरफ्तार होगा
महिलाओं के लिए ये वार्ड रिजर्व:MC शिमला का रुल्दू भट्टा, कैंथू, टुटू, मज्याठ, कच्चीघाटी, टूटीकंडी, रामबाजार गंज, लोअर बाजार, संजौली चौक, लोअर ढली, मल्याणा, पंथाघाटी व कसुम्प्टी, न्यू शिमला महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया. इन सीटों पर केवल महिलाएं ही चुनाव लड़ सकेगी.
कौन सा वार्ड किसे आरक्षित. SC के लिए ये वार्ड रिजर्व:शिमला के अनाडेल, नाभा और विकासनगर वार्ड को SC के लिए रिजर्व किया गया. इन पर SC महिला व पुरुष कोई भी चुनाव लड़ सकेगा. वहीं फागली, कृष्णानगर और खलीणी वार्ड SC महिलाओं को रिजर्व किए गए.
कौन सा वार्ड किसे आरक्षित. ये 14 वार्ड ओपन:शिमला MC का भराड़ी, समरहिल, बालूगंज, जाखू, बैनमोर, इंजनघर, अपर ढली, शांति बिहार, भट्टाकुफर, सांगटी, छोटा शिमला, कंगनाधार, कनलोग और पटयोग ओपन रखे गए. इन वार्डों से पुरुष व महिला कोई भी चुनावी मैदान में उतर सकेगा.
Read Also-बदरीनाथ धाम में एक बार फिर शुरू हुई बर्फबारी, सफेद चादर से ढके पहाड़