शिमला: नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा 12 अप्रैल को अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. रविवार को भाजपा की नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में किया. इस बैठक में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, संजय सूद, रवि मेहता, प्रदेश कार्यालय सचिव प्यार सिंह कंवर, जिला अध्यक्ष विजय परमार, जिला प्रभारी डी जी ठाकुर, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका, दिनेश ठाकुर एवं शिमला मंडल के महामंत्री सुशील चौहान उपस्थित रहे. बैठक में नगर निगम चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई और प्रदेश प्रभारी ने फीडबैक लिया.
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है और सभी 34 वार्डों की बैठकें हो चुकी है और प्रवासी प्रभारी अपनी रिपोर्ट अगले 3 दिनों में पार्टी को सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को चुनाव समिति की बैठक शिमला में होगी. जिसमें भाजपा के नगर निगम में 34 प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही मेनिफेस्टो और दृष्टि पत्र के लिए एक टीम की घोषणा भी करेंगे जिसमें भाजपा सरकार और नगर निगम की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि 13, 17 और 18 अप्रैल को भाजपा के प्रत्याशी नामांकन भरेंगे.