हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Municipal Corporation Election: भाजपा 12 अप्रैल को सभी 34 वार्डों के प्रत्याशियों की करेगी घोषणा - शिमला में बीजेपी की बैठक

शिमला में बीजेपी की एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ. ये बैठक शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर हुई. ज्यादा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Shimla Municipal Corporation Election
दीप कमल चक्कर शिमला में बीजेपी की विशेष बैठक.

By

Published : Apr 9, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 6:07 AM IST

भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन

शिमला: नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा 12 अप्रैल को अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. रविवार को भाजपा की नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में किया. इस बैठक में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, संजय सूद, रवि मेहता, प्रदेश कार्यालय सचिव प्यार सिंह कंवर, जिला अध्यक्ष विजय परमार, जिला प्रभारी डी जी ठाकुर, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका, दिनेश ठाकुर एवं शिमला मंडल के महामंत्री सुशील चौहान उपस्थित रहे. बैठक में नगर निगम चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई और प्रदेश प्रभारी ने फीडबैक लिया.

दीप कमल चक्कर शिमला में बीजेपी की विशेष बैठक.

भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है और सभी 34 वार्डों की बैठकें हो चुकी है और प्रवासी प्रभारी अपनी रिपोर्ट अगले 3 दिनों में पार्टी को सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को चुनाव समिति की बैठक शिमला में होगी. जिसमें भाजपा के नगर निगम में 34 प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही मेनिफेस्टो और दृष्टि पत्र के लिए एक टीम की घोषणा भी करेंगे जिसमें भाजपा सरकार और नगर निगम की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि 13, 17 और 18 अप्रैल को भाजपा के प्रत्याशी नामांकन भरेंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बड़ी तादाद में वोट बनाने का प्रयास कर रहे हैं जहां आपत्ति दर्ज की जा सकती है, जैसे कई मंत्रियों के घरों में बड़ी तादाद में वोटों का आवेदन किया जा रहे हैं. भाजपा चुनाव आयोग से ऐसे आवेदनों को खारिज करने की मांग करती है. क्योंकि मंत्री के घर अस्थाई होते हैं और कुछ ऐसे धार्मिक स्थल भी सामने आए हैं. जिसमें बड़ी तादाद में वोट बनाए जा रहे हैं. इसको लेकर नगर निगम चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में हमारा एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से भी इस सिलसिले में मिलेगा और भाजपा का पक्ष उनके समक्ष भी रखेगा.

भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले 3 महीने निराशाजनक रही है और हिमाचल की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है, नगर निगम शिमला के चुनावों में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा.

Read Also-चिड़गांव के बिउरी गांव में 2 मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

Last Updated : Apr 10, 2023, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details