हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, नेता प्रतिपक्ष ने बैठक कर बनाई रणनीति - नगर निगम शिमला के चुनाव

रविवार को शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला नगर निगम चुनाव की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया. इस बैठक में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज और प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में इसकी तैयारियों को लेकर आज बैठक की गई और शिमला शहर के नेताओं के साथ चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार कार्य कर रही है उससे आम जनता दुखी है यह सरकार के 1 संस्थानों को बंद करने का काम कर रही है, जबकि 3 महीने के कार्यकाल के दौरान जनता को कोई राहत नहीं दी है आने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा एकजुटता के साथ चुनाव में उतरेगी और दोबारा से नगर निगम पर भाजपा काबिज होगी.

Shimla Municipal Corporation Election
शिमला में नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक.

By

Published : Mar 5, 2023, 9:36 PM IST

शिमला: नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है और चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रही है. रविवार को शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला नगर निगम चुनाव की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया. इस बैठक में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज और प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे.

बैठक में नगर निगम चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और आगामी रणनीति भी तय की गई. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में इसकी तैयारियों को लेकर आज बैठक की गई और शिमला शहर के नेताओं के साथ चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार कार्य कर रही है उससे आम जनता दुखी है यह सरकार के 1 संस्थानों को बंद करने का काम कर रही है, जबकि 3 महीने के कार्यकाल के दौरान जनता को कोई राहत नहीं दी है आने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा एकजुटता के साथ चुनाव में उतरेगी और दोबारा से नगर निगम पर भाजपा काबिज होगी.

बैठक में कुसुम सदरेट, राजेश शारदा , दिनेश ठाकुर, जितेंद्र भोटका, शालिंद्र चौहान, दिलीप सिंगटा, जगजीत बग्गा, बिट्टू पन्ना, संजीव सूद जॉनी, सुनील धर, राकेश शर्मा, विदुषी, सुनील श्रीधर, संजीव ठाकुर, बृज सूद, किरण बावा, जय चांद ठाकुर, रेनू चौहान, कामेश मेहता, पूर्ण चंद, विदुषी शर्मा, हेमा कश्यप, किमी सूद, शैली शर्मा, रवि मेहता और कर्ण नंदा उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-Sujanpur Holi Festival 2023: CM सुक्खू ने किया राष्ट्र स्तरीय होली मेले का शुभारंभ, भव्य शोभा यात्रा निकाली

ये भी पढ़ें-'वीरभद्र कहते थे एक बच्चे के लिए भी खोलूंगा स्कूल, आज अपने ही नेता को नजरअंदाज कर रही कांग्रेस सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details