शिमला: नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है और चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रही है. रविवार को शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला नगर निगम चुनाव की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया. इस बैठक में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज और प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे.
बैठक में नगर निगम चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और आगामी रणनीति भी तय की गई. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में इसकी तैयारियों को लेकर आज बैठक की गई और शिमला शहर के नेताओं के साथ चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार कार्य कर रही है उससे आम जनता दुखी है यह सरकार के 1 संस्थानों को बंद करने का काम कर रही है, जबकि 3 महीने के कार्यकाल के दौरान जनता को कोई राहत नहीं दी है आने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा एकजुटता के साथ चुनाव में उतरेगी और दोबारा से नगर निगम पर भाजपा काबिज होगी.